Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से राजस्थान की भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहां कि "डेढ़ साल बनाम 5 साल की बात करने वाली भाजपा सरकार की ऐसी दुर्गति हो रही है कि वह पंचायती राज और नगरीय निकायों के चुनाव तक नहीं करवा पा रही है." साथ ही गहलोत ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार हार के डर से सभी संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए दिखाई पड़ रही है.
हर 5 साल में करवाए जाएं चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्ट पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 246 आई में स्पष्ट लिखा है कि पंचायती राज के चुनाव हार 5 वर्ष में कराए जाएंगे. इसी तरह गोवा सरकार बनाम फौजियों की इम्तियाज से और अन्य कैसे पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग बनाम पंजाब सरकार केस के फसलों में सुप्रीम कोर्ट का आदेश है की हर 5 साल में पंचायती राज के चुनाव करवाए जाएं.
बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
वहीं बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान के बाद कांग्रेस को घेरती ही नजर आ रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि बार बार चुनाव प्रकिया होने से आम जनता के कार्य रुक जाते हैं. इस तरह की चुनाव प्रकिया के दौरान काफी ज्यादा धन और समय अधिक खर्च कर रहे हैं. इसी को लेकर वन स्टेट वन इलेक्शन करवाया जा रहा है, जिससे इन खर्चों में कमी लाई जा सके.
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कोचिंग कल्चर को बताया खतरनाक, कहा- बच्चों को रोबोट बना रहे...