अशोक गहलोत का दावा राजस्थान और महाराष्ट्र जीतेंगे, कहा- एकजुट होकर उतरी है कांग्रेस

अशोक गहलोत दिवाली के मौके पर तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृह नगर जोधपुर पहुंचे. गहलोत महाराष्ट्र चुनाव कैंपेन में जुटे हैं लेकिन इस बीच समय निकालकर मंगलवार को वह मुंबई से सीधे जोधपुर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ashok Gehlot: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव का माहौल है और कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अशोक गहलोत को जहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरी ओर उनकी निगाहें राजस्थान के सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर भी टिकी हुई हैं. राजस्थान की सियासत में बीजेपी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के रिश्तों को लेकर लगातार निशाना साध रही है. जबकि दोनों ही नेताओं को महाराष्ट्र में जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन बीजेपी सियासत में गहलोत और पायलट ही राजस्थान में नजर आ रहे हैं.

वहीं अशोक गहलोत का दावा है कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों जगह अपनी जीत दर्ज करेगी. क्योंकि कांग्रेस चुनाव मैदान में एकजुट होकर उतरी है.

Advertisement

दिवाली मनाने अशोक गहलोत पहुंचे जोधपुर

अशोक गहलोत दिवाली के मौके पर तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृह नगर जोधपुर पहुंचे. गहलोत महाराष्ट्र चुनाव कैंपेन में जुटे हैं लेकिन इस बीच समय निकालकर मंगलवार को वह मुंबई से सीधे जोधपुर पहुंचे. जोधपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से औपचारिक बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही राजनीति से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि निश्चित रूप से महाराष्ट्र भी चुनाव जीतेंगे और राजस्थान में हो रहे उपचुनाव भी जीतेंगे. माहौल अच्छा है और सभी मिलकर कैंपेनिंग कर रहे हैं. सभी जगह कांग्रेस एकजुट उतरी है.

Advertisement

जोधपुर में ही दिवाली मनाते हैं गहलोत

प्रदेश में भी हो रहे उपचुनाव के बीच पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने गृह नगर के दौरे पर पहुंचे हैं आमतौर पर दीपावली के अवसर पर अक्सर अशोक गहलोत अपने गृह नगर के द्वारा दौरे पर रहते हैं. जहां बुधवार को अपने गृह नगर में जिला कांग्रेस कमेटी शहर और देहात की ओर से जोधपुर के हाई कोर्ट रोड पर स्थित जनाना गार्डन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. मंगलवार देर शाम पूर्व सीएम अशोक गहलोत भारत सेवा संस्थान भी गए जहां उन्होंने 2 घंटे से भी अधिक समय वहां बिताया आमतौर पर गहलोत का भारत सेवा संस्थान से भावात्मक जुड़ाव भी रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस सांसद ने अपनी ही पार्टी के नगर परिषद बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा, करोड़ों रुपये के घोटाले का लगाया आरोप