Rajasthan News: राजस्थान में हाल के दिनों में नाबालिग लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भाजपा की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मंगलवार को अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में टोंक और अजमेर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है और अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रहा है.
'बच्चियों का घर से निकलना बंद हो जाएगा?'
गहलोत ने लिखा कि भाजपा के शासन में असुरक्षा के कारण क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाएगा? उन्होंने दावा किया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान नाबालिगों के साथ बलात्कार के मामलों में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गृह विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में महिला सुरक्षा की समीक्षा करनी चाहिए और सख्त कदम उठाने चाहिए. सरकार को यह देखना चाहिए कि आखिर अपराधों की संख्या लगातार क्यों बढ़ रही है और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.
फोन देकर होटल बुलाया, फिर रेप किया
राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में 7 युवकों को हिरासत में लिया है. 5 नाबालिग लड़कियों के परिजनों की शिकायत पर यौन शोषण, दुष्कर्म, पीछा करने और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 3 FIR दर्ज की गई हैं. पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह के अनुसार, 'नाबालिग लड़कियों की ओर से शिकायत दी गई है कि कुछ लोगों ने उन्हें चीन में निर्मित मोबाइल फोन दिए और उनका यौन शोषण किया. आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़कियों से संपर्क किया था और बातचीत के लिए उन्हें मोबाइल फोन दिए थे. लड़कियों ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था और धर्म के बारे में बातचीत करने के लिए मजबूर किया जा रहा था.'
अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने के बाद गैंगरेप
टोंक जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक स्कूली छात्रा का ब्लैकमेल करके सामूहिक दुष्कर्म करने और फिर अश्लील वीडियो वायरल कर देने का मामला सामने आया है. उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया है और पैसे भी वसूले गए हैं. अब पीड़िता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपियों में से 4 युवकों को डिटेन किया है. आरोपियों ने नाबालिग से सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी, और फिर उसके अश्लील वीडियो मंगवाए थे. उसके बाद आरोपी ने बच्ची का रेप किया और वीडियो वो वीडियो अपने दोस्तों में बांट दिया. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 6 आरोपियों ने पीड़िता का गैंगरेप किया है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बजट से पहले कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, अशोक चांदना की अपील पर जुटेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता-किसान