Rajasthan News: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता देने की मांग तेज हो गई है. इस संबंध में शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, 'हमारी सरकार के समय उदयपुर में आतंकी वारदात में कन्हैयालाल साहू की हत्या की गई थी. इस वारदात के पीड़ित परिवार को संबल देने के लिए हमारी सरकार ने 50 लाख रुपये मुआवजा एवं उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी. मेरी राज्य सरकार से मांग है कि नीरज उधवानी के परिजनों को कम से कम इसी प्रकार का पैकेज दिया जाए, जिससे उन पर आश्रित उनकी पत्नी को संबल मिल सके.'
केंद्र से सहारा देने वाली नीति बनाने की अपील
बयान में आगे कहा गया कि सिर्फ राजस्थान ही नहीं, केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की सरकारों को भी ऐसी शहादतों को सम्मान और सहारा देने वाली नीतियां बनानी चाहिए, ताकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए जान गंवाने वालों के परिवारों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके.
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे नीरज उधवानी
आतंकवादी हमले में मारे गए राजस्थान के रहने वाले नीरज उधवानी (33) पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. गुरुवार को झालना में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मोक्ष धाम में नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. नीरज की पत्नी आयुषी श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर के पास गमगीन और हाथ जोड़े खड़ी थीं. परिवार के सदस्यों के बार-बार प्रयास के बावजूद वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं.
राज्यपाल-सीएम ने व्यक्त किया था शोक
इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी व प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेताओं ने उधवानी के मॉडल टाउन इलाके में स्थित आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस भी बंधाया.
दुबई में रहते थे, 2 साल पहले हुई थी शादी
परिवार के अनुसार, नीरज दुबई में सीए के पद पर कार्यरत थे. वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सोमवार को जम्मू-कश्मीर गए थे. उनकी शादी फरवरी 2023 में हुई थी. नीरज के पार्थिव शरीर को बुधवार रात विमान से जयपुर लाया गया.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोड़े हाथ
इसी दौरान एक भावुक क्षण तब आया जब वहां मौजूदा महिला ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'यह आपकी सरकार की विफलता है. अब यहां सुरक्षा लगाने का क्या मतलब है?' इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने केवल हाथ जोड़ दिए.
ये भी पढ़ें:- SMS अस्पताल में भर्ती हुए राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डॉक्टर्स ने बताई वजह
ये VIDEO भी देखें