बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा को लेकर अशोक गहलोत ने जताई चिंता, भारत सरकार से कूटनीतिक कदम उठाने की मांग

Violence on Minorities: अशोक गहलोत ने बांग्लादेश में हिंन्दूओं पर हो रहे हमले को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्दी ही इस मामले पर कोई ठोस कदम उठाने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Ashok Gehlot's statement on Bangladeshi Hindus: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांग्लादेश में हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद भड़की हिंसा पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अब तक 23 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है और 152 मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए.

केंद्र सरकार से अशोक गहलोत की मांग

गहलोत ने कहा कि 'भारत सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर वैश्विक मंचों पर आवाज उठानी चाहिए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि कूटनीतिक स्तर पर तत्काल हस्तक्षेप करें, जिससे वहां हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जा सके.'

'अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को नजरअंदाज करना उचित नहीं'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 'भारत हमेशा धर्मनिरपेक्षता और मानवाधिकारों का पक्षधर रहा है, ऐसे में पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को नजरअंदाज करना उचित नहीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस पर जल्द कदम उठाएगी.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: फोन टैपिंग मामले में मंत्री किरोड़ी का समर्थन करके फंस गए अशोक गहलोत, लोकेश शर्मा ने कसा तंज

Topics mentioned in this article