Ashok Gehlot Speech: जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत का बयान, कहा- 'बीजेपी धर्म की राजनीति करती है और हम...'

अपने संबोधन से पहले सीएम गहलोत ने अपनी बड़ी बहन विमला देवी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री हर चुनाव से पहले अपनी बहन का आशीर्वाद लेते हैं. आशीर्वाद के रूप में उनकी बड़ी बहन चुनावी चंदे के रूप में कुछ न कुछ राशि भी देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.
Twitter@ashokgehlot51

Rajasthan News: सरदारपुरा से टिकट मिलने के बाद जोधपुर दौरे पर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को माली समाज के छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान सीएम गहलोत ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, 'भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है. लेकिन हम धर्म की राजनीति नहीं करते. हमने पुजारी को बहुत कुछ दिया, लंपी बीमारी आई तो गायों के लिए बहुत कुछ किया, गौशालाओं के लिए अनुदान दिया, विकास की राजनीति की है.'

'बच्चों को कोचिंग '

सीएम ने आगे कहा, 'हमने शिक्षा के क्षेत्र में हमने बहुत काम किया. अंग्रेजी मीडियम स्कूल किए. 3600 नए स्कूल खोले. हमारी सरकार 500 बच्चों को विदेश भेज रही है. वहां से शिक्षा लेकर आकर वह देश की सेवा करेंगे. कोचिंग क्लासेस बहुत है, लेकिन सरकार 30000 बच्चों को कोचिंग दे रही है. 1 करोड़ 35 लाख फोन देने की योजना है. 40 लाख फोन दे दिए हैं. स्मार्टफोन जिनके घर में बच्चे पढ़ रहे होंगे, उन्हें स्मार्टफोन से काफी मदद मिलेगी. पहले बार मुख्यमंत्री बना था तब 6 विश्वविद्यालय थे आज 96 विश्वविद्यालय है.'