Rajasthan Politics: बीजेपी के डैमेज कंट्रोल से खुश नहीं गहलोत, बोले- टीकाराम जूली पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार

BJP Leader Gyandev Ahuja: बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने अलवर के श्रीराम मंदिर में गंगाजल छिड़का था. उन्होंने ऐसा करने के पीछे वजह बताई थी कि यहां कांग्रेस के नेता टीकाराम जूली आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

Ashok Gehlot on gyandev ahuja' remark on tikaram Jully: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर पुष्पांजलि दी. उन्होंने शिक्षा में फुले के योगदान को अमिट बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और समाज सुधार में फुले का योगदान अतुलनीय है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मामले में ज्ञानदेव आहूजा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जूली मंदिर दर्शन के लिए गए थे, जिसके बाद मंदिर को गंगाजल से धुलवाया गया. गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बीजेपी और आरएसएस से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. 

बीजेपी-आरएसएस से पूछा सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अगर वह गलत हैं तो बीजेपी और आरएसएस को सामने आकर कहना चाहिए. उन्होंने इस घटना को सोचने पर मजबूर करने वाला बताते हुए सवाल किया कि यह भेदभाव क्यों और किस सोच के तहत किया जा रहा है. 

Advertisement

बीजेपी कर चुकी है निलंबित

दरअसल, बीजेपी नेता ज्ञानदेवा आहूजा ने अलवर के श्रीराम मंदिर में यह कहते हुए गंगाजल छिड़का कि यहां कांग्रेस के नेता टीकाराम जूली आए थे. आहूजा का कहना था कि जूली के आने से मंदिर 'अपवित्र' हो गया और अब वो उसे 'पवित्र' कर रहे हैं. ज्ञानदेव आहूजा के इस कृत्य को 'दलित विरोधी' बताते हुए कांग्रेस ने इसे एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना दिया. वहीं, बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आहूजा को पार्टी से निलंबित कर दिया था.  

Advertisement

तहव्वुर राणा पर भी दी प्रतिक्रिया

उन्होंने  26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, "यह सकारात्मक कदम है. इससे इंसाफ का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से अन्य आर्थिक भगोड़ों को भारत लाकर न्याय के कटघरे में खड़ा करने की मांग की."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अफसरों को वसुंधरा राजे ने लगाई फटकार तो अशोक गहलोत ने दे डाली नसीहत

यह भी देखेंः