Rajasthan Politics: गुजरात में बीजेपी की वर्कशॉप पर गहलोत ने उठाए सवाल, बोले- अब डेढ़ साल बाद क्यों पड़ी जरूरत?

Ashok Gehlot: पूर्व सीएम ने सवाल खड़े किए कि ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब सरकार बने डेढ़ साल हो जाने के बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Gehlot's questions on BJP's workshop: बीजेपी सांसद-विधायकों की स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसे आश्चर्यजनक बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार गुजरात में आलीशान टैंटनुमा रिजॉर्ट में प्रशिक्षण लेने के लिए जा रहा है. ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब सरकार बने डेढ़ साल हो जाने के बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पूर्व सीएम ने सवाल खड़े किए कि क्या भाजपा हाईकमान को लगता है कि डेढ़ साल में राजस्थान की सरकार विफल हो चुकी है इसलिए प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है? 

गहलोत का सवाल- राजस्थान के बाहर प्रशिक्षण क्यों?

गहलोत ने पूछा, "इस प्रशिक्षण में ऐसा क्या होगा जो राजस्थान में नहीं किया जा सकता? जब हमारी सरकार के दौरान अंतरराष्ट्रीय आयोजन G-20 की बैठक जयपुर और उदयपुर शहरों में हुईं थीं तो बीजेपी के मुख्यमंत्री और विधायकों का प्रशिक्षण राजस्थान के बाहर करवाने की नौबत क्यों आई?" साथ ही उन्होंने कहा कि जब राज्य की जनता बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था, गर्मी में पानी और बिजली की कमी और चिकित्सा सुविधाओं के बंटाधार से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है, तब भाजपा की पूरी सरकार मौज-मस्ती के लिए गुजरात में है. राजस्थान की जनता इसे याद रखेगी.

Advertisement

संगठनात्मक और संसदीय कार्यों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

आज (5 मई) शाम 7 से 8:30 बजे तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे. यहां भाजपा सांसदों-विधायकों को संगठनात्मक और संसदीय कार्यों पर प्रशिक्षित किया जाएगा. 6 और 7 मई को शिविर में पार्टी की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी कार्यशैली पर विस्तृत मंथन होगा. मुख्यमंत्री 7 मई की रात 11:15 बजे जयपुर लौटेंगे. इस कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा करना है. 

Advertisement

'सशक्त संगठन, विजयी भारत' थीम पर रहेगा फोकस

बीजेपी के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी संभावित है. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. नए सांसदों और विधायकों को संसदीय कार्य प्रणाली की ट्रेनिंग दी जाएगी. कार्यशाला का फोकस 'सशक्त संगठन, विजयी भारत' थीम पर रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सांसद-विधायकों की स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे राजस्थान CM, आज गुजरात के लिए होंगे रवाना


 

Topics mentioned in this article