गहलोत ने उठाया मूंगफली के MSP पर खरीदने का मुद्दा, बीजेपी विधायक ने कहा- 'कांग्रेस ने कितने दाने खरीदी थी'

राजस्थान में मूंगफली की MSP पर खरीदी को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics:  राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मूंगफली की MSP पर खरीदी का मुद्दा उठाया है. गहलोत ने कहा किसानों से वादा करने के बाद अब मूंगफली की बोरियां मंडी में कतार में लगी है. वहीं मूंगफली की फसल को लेकर दिए बयान पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने पलटवार किया है. गोठवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पांच साल तक प्रदेश में मूंगफली का एक दाना भी एमएसपी पर नहीं खरीदा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मात्र 14 महीनों में किसानों के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं.

जनता में भ्रम फैला रहे हैं

बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर मूंगफली उगाने वाले किसान सबसे ज्यादा किसी सरकार में परेशान थे, तो वह अशोक गहलोत की सरकार थी. आज जब किसानों की मूंगफली की फसल एमएसपी पर खरीदी जा चुकी है तो गहलोत ऐसे बयान देकर भ्रम क्यों फैला रहे हैं.

Advertisement

गोठवाल ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर फसल खरीद सुनिश्चित की गई.फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाया गया. किसान सम्मान निधि में रिकॉर्ड वृद्धि की गई. कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप दिए गए. शेखावाटी के किसानों के लिए यमुना जल समझौता किया गया. रामजल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी) को धरातल पर उतारा गया. देवास परियोजना और किसानों के लिए बिजली प्रबंधन को मजबूत किया गया. 2027 से राजस्थान के किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध होगी.

Advertisement

गोठवाल ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया, जबकि भजनलाल शर्मा सरकार ने 14 महीनों में ही किसान हित में बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को सरकार के कामों का अध्ययन करना चाहिए और किसानों को लेकर भ्रम फैलाने से बचना चाहिए.

Advertisement

गहलोत ने क्या दिया था बयान

इससे पहले अशोक गहलोत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीकानेर संभाग में मूंगफली की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है. सत्ता में आने के लिए भाजपा ने MSP का झूठा वादा किया परन्तु अब हजारों किसान मूंगफली भरकर मंडियों में कतार लगाए खड़े हैं परन्तु सरकार MSP पर खरीद नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री को पूरे राजस्थान से अलग-अलग फसलों की खरीद में आ रही इन समस्याओं का संज्ञान लेकर किसानों को MSP दिलवाना सुनिश्चित करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः तीन महीने से बंद स्वास्थ्य केंद्र का सूद लेने वाला भी कोई नहीं, इलाज के लिए भटक रहा गांव