Rajasthan News: पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है और इसके साथ ही नये साल के आने की दस्तक सुनाई देने लगती है. प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाए जाने वाला यह त्योहार प्रेम, शांति, और भाईचारे का संदेश देता है. इस दिन लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं और एक-दूसरे को उपहार देते हैं. इस खास मौके पर राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एक्स पोस्ट के जरिए जनता को क्रिसमस की बधाईयां दी हैं.
गहलोत का क्रिसमस मैसेज
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'सभी को एकता, शांति और सद्भावना से भरे क्रिसमस की शुभकामनाएं. यह सीजन हमें उज्जवल और अधिक समावेशी भविष्य के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करे. क्रिसमस की बधाई.'
पायलट ने दी क्रिसमस बधाई
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, 'क्रिसमस की बधाई! उत्सव की भावना आपके जीवन में प्रेम, शांति और आनंद लाए.'
'सत्य, स्नेह, समर्पण जैसे गुण अपनाएं'
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, 'सभी प्रदेशवासियों को क्रिसमस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. अनेकों कठिन परिस्थितियों के बावजूद प्रभु यीशु ने मानव कल्याण और न्याय की स्थापना का जो उद्देश्य रखा, वह हमेशा मानव जीवन का मार्गदर्शन करता रहेगा. आइए, हम सभी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर सत्य, स्नेह और समर्पण जैसे गुणों को अपनाएं और समाज व राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दें.'
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा, 'प्रेम, भाईचारा और मानवता के पावन पर्व क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आइए इस अवसर पर प्रभु यीशु के गुणों एवं शिक्षाओं का अनुसरण कर समाज कल्याण में योगदान देने का संकल्प लें. उनकी शिक्षाएं हमें प्रेम, करुणा, और सहानुभूति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. क्रिसमस का त्योहार हमें यह याद दिलाता है कि जीवन में सच्ची खुशी और संतुष्टि दूसरों की सेवा और मदद करने से मिलती है. आइए हम इस त्योहार के अवसर पर अपने आसपास के लोगों की मदद करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करें. आपको और आपके परिवार को क्रिसमस की शुभकामनाएं.'
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की महिलाओं ने 2024 में किया कमाल, देश के टॉप-3 शहरों की लिस्ट में शामिल हुआ जयपुर