Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा का नाम लिए बिना सरकार पर बरसे अशोक गहलोत, बोले- 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि...'

राजस्थान के मुख्यमंत्री इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं. ऐसे में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें एक्स पर टैग करते हुए किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर बने हुए सस्पेंस को लेकर जवाब मांगा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का नाम लिए बिना प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को टैग करते हुए एक्स पर पूछा, 'प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक जानें जा चुकी हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता कि वो पद पर हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है?'

'यह स्थिति जनता के साथ छलावे जैसा है'

गहलोत ने आगे लिखा, 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे उचित मॉनिटरिंग एवं राहत बचाव कार्यों के लिए निर्देशन मिल सकें. विकट परिस्थितियों में ऐसी असमंजस की स्थिति राज्य की जनता के साथ छलावे जैसा है.' किरोड़ी लाल मीणा ने 6 जून को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. केंद्रीय नेतृत्च चाहता है कि मीणा अपने पद पर बने रहें, लेकिन किरोड़ी लाल इस्तीफा वापस लेने से साफ इनकार कर चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने मंत्री पद छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था, 'मैंने 40 साल सेवा की. मगर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. इसीलिए मैंने मंत्री पर को ठोकर मार दी.'

Advertisement
Advertisement

दिल्ली दौरे पर गए हैं सीएम भजनलाल शर्मा

कांग्रेस नेता का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर गए हुए हैं. आज उनकी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान राज्य में होने वाले आगामी उपचुनावों की रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर भी बातचीत होगी. क्योंकि कुछ दिन पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी और नागौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहीं ज्योति मिर्धा ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर के हयात होटल में 1.44 करोड़ की चोरी करने वाला गैंग MP से गिरफ्तार, कांवड़ यात्रा में शामिल हो गए थे आरोपी