Rajasthan: 'गहलोत अब कभी CM नहीं बन पाएंगे', मदन राठौड़ बोले- पायलट 'निकम्मा' कहे जाने को कभी नहीं भूलेंगे

Rajasthan Politics: मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत मानेसर घटनाक्रम की बात भूलने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब भी बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि उन्हें सब याद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर निशाना साधा है.

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को अपना मित्र बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने शनिवार को जयपुर (Jaipur) में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि गहलोत अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी में जहर घोलने का काम किया है.

सचिन पायलट पर भी साधा निशाना

राठौड़ ने कहा, 'गहलोत मानेसर घटनाक्रम की बात भूलने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब भी बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि उन्हें सब याद है. मैं सचिन पायलट से पूछता हूं कि जब उन्हें 'नकारा-निकम्मा' कहा गया, क्या वो कभी भूल पाए? अगर वो भूल गए होते, तो चर्चा भी नहीं होती? अगर सच में कुछ भूलना है तो पायलट से भूलवाओ, क्योंकि पायलट को निकम्मा बोलने का दर्द हमेशा रहेगा.'

15 अगस्त को 'हर घर तिरंगा' अभियान,

15 अगस्त की तैयारियों के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि इस दिन 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा. इस मुहिम में राजनीति नहीं होनी चाहिए. हर कोई तिरंगा लगाए – चाहे वो सत्ताधारी हो या विपक्षी. पार्टी कार्यकर्ता हर घर तिरंगा पहुंचाने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को BJP "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के रूप में मनाने का ऐलान किया.

वायरल कार्यकारिणी मीटिंग पर सफाई

जयपुर भाजपा की कार्यकारिणी बैठक की वायरल क्लिप पर राठौड़ ने कहा कि, 'मैंने वीडियो चैनल पर देखा. यह पहले कभी नहीं हुआ, नहीं होना चाहिए. जयपुर जिला अध्यक्ष से बात करूंगा और मामले की तह में जाऊंगा.'

Advertisement

वोटर लिस्ट पर कांग्रेस को घेरा

राठौड़ ने कहा कि, 'कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का झूठ फैलाया, जिसमें निर्दोष लोगों को जेल में डाला गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरसंघचालक जैसे संवेदनशील पद को भी साजिश में घसीटा गया.' उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विदेशी नागरिकों को वोटिंग अधिकार दिलाना लोकतंत्र के साथ धोखा है. हर साल मतदाता सूची की समीक्षा होती है, लेकिन गैर-नागरिकों को इसमें जगह नहीं मिलनी चाहिए. नाम उसी का कटेगा जो भारतीय नागरिक नहीं है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान विधानसभा में जब छात्रों ने कहा- PoK को वापस लाना होगा!

यह VIDEO भी देखें