Ashok Gehlot News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. हर साल पूर्व सीएम का जन्मदिन 3 मई को धूमधाम से मनाया जाता है.लेकिन इस बार 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से दुखी होकर अशोक गहलोत ने इसे नहीं मनाने का फैसला किया है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
आतंकी हमले से दुखी है पूर्व सीएम
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं और हमले में मारे गए पर्यटक की मौत से बेहद व्यथित हैं, जिसके चलते मैंने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. x पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने हम सभी को बेहद दुखी कर दिया है. जो लोग परिवार के साथ खुशी के पल बिताने के मकसद से गए थे, उनके लिए यह यात्रा जिंदगी भर का गम दे गई. आज भी उन परिवारों की मन:स्थिति के बारे में सोचकर मन कांप उठता है, जिनके परिजनों को उनके सामने ही मार दिया गया.
3 मई को जन्मदिन न मनाने का किया फैसला
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में मैंने इस वर्ष 3 मई को अपना जन्मदिन न मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि यदि उन्होंने इस दिन कोई कार्यक्रम प्रस्तावित किया है तो मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए उसे रक्तदान शिविर और सेवा कार्य तक ही सीमित रखें. इसके अलावा किसी भी तरह का जश्न न मनाएं. यह उन सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है और उनके परिवारों के साथ एकजुटता का प्रतीक है. दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर्स ने पोस्टर अपलोड कर लिखा- 'पहलगाम कोई हमला नहीं था'