SI पेपर लीक मामले में पकड़ा गया गहलोत का PSO, अब पूर्व CM ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मुझे आशा है SOG...

जानकारी में सामने आया है कि राजकुमार ने अपने बेटे भरत के लिए SI का पेपर लिया था. इसके बाद भी भरत ने रिटर्न तो पास कर लिया, लेकिन वह फिजिकल में फ़ेल हो गया था. दोनों को SOG ने कोर्ट में पेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

SI Paper Leak: SI भर्ती में हुए फर्ज़ीवाड़े मामले में SOG ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के PSO और उसके बेटे को पकड़ा है. बताया जा रहा ही कि राजकुमार यादव पूर्व सीएम अशोक गहलोत के PSO थे, जब सीएम थे. अब गहलोत ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबल एवं उनके पुत्र को SOG ने हिरासत में लिया है.

गहलोत ने लिखा, ''किसी भी व्यक्ति की अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे. मुझे आशा है कि SOG बिना किसी दबाव के इस मामले की जांच कर एक तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी.''

जानकारी में सामने आया है कि राजकुमार ने अपने बेटे भरत के लिए SI का पेपर लिया था. इसके बाद भी भरत ने रिटर्न तो पास कर लिया, लेकिन वह फिजिकल में फैल हो गया था. दोनों को SOG ने कोर्ट में पेश किया है.

Advertisement

पुलिस लाइन से मिले दो सुरक्षा गार्ड

जानकारी के अनुसार, जयपुर पुलिस लाइन ने अशोक गहलोत को दो सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए थे, जिनमें राजकुमार यादव शामिल थे. पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता की जांच चल रही है. इस कार्रवाई ने पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. एसओजी अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

यह भी पढ़ें-  पूर्व CM अशोक गहलोत की सिक्योरिटी में तैनात जवान को SOG ने दबोचा, SI पेपर लीक से जुड़ा हुआ है मामला

Advertisement

Topics mentioned in this article