कांग्रेस MLA  रफीक खान का गिरेबान पकड़ा, गला दबा कर जमीन पर गिराया; फरियादी बन कर पहुंचे युवक ने की मारपीट 

MLA Rafiq Khan: पुलिस के मुताबिक गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस MLA  रफीक खान का गिरेबान पकड़ा, गला दबा कर जमीन पर गिराया; फरियादी बन कर पहुंचे युवक ने की मारपीट 
कांग्रेस विधायक रफीक खान

Rajasthan News: युवक का नाम विकास चौधरी है. जयपुर में एक विधायक जी के घर फरियादी बनकर आए महिला स्वास्थ्य कर्मी के पति ने उनके गिरेबान पर हाथ डाल दिया सूत्रों का कहना है की गला दबा दिया गिरा दिया तब उनके कार्यकर्ताओं ने युवक को कूट दिया पुलिस ले गई

जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक विधानसभा में विपक्ष के चीफ व्हिप रफीक खान के साथ मारपीट का ममला सामने आया है. खबर के मुताबिक उनके घर के बाहर उनके साथ मारपीट की गई है. आवास बनी पार्क में  है जहां पर सुबह जब रफीक खान इधर से निकलने लगे तो कुछ विवाद हुआ और एक महिला और उसके पति से कहा सुनी हो गई. 

खबर के मुताबिक युवक का नाम विकास चौधरी है. वो फरयादी बन कर रफीक खान के घर पहुंचा था. आरोपी युवक की पत्नी स्वास्थ्य कर्मी है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने विधायक के गिरेबान पर हाथ डाल दिया और  गला दबा कर नीचे जमीन पर गिरा दिया. घटना के बाद विधायक रफीक खान ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रफीक खान अभी राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक हैं. 

यह भी पढ़ें -  'अबकी छुट्टी घर आऊंगा तो अधूरा आशियाना बनवाऊंगा', पत्नी से आखिरी बातचीत में बोले थे शहीद नखत सिंह

Advertisement