विधानसभा अध्यक्ष जलदाय और विद्युत निगम अधिकारियों से हुए नाराज, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

वासुदेव देवनानी ने जलदाय विभाग और विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि 24 घंटे में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वासुदेव देवनानी की बैठक

Rajasthan News: अजमेर शहर में लगातार हो रही जलापूर्ति की अनियमितता पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कड़ा रुख अपनाया. सोमवार शाम सर्किट हाउस में जलदाय विभाग और विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि 24 घंटे में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि 72 घंटे के अंतराल से जल आपूर्ति की शिकायतें गंभीर हैं और विभाग को अपनी कार्यशैली सुधारनी होगी. साथ ही विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग को रोकने के लिए विद्युत विभाग को भी तुरंत सुधार के आदेश दिए.

अवैध कनेक्शन हटाने का निर्देश

देवनानी ने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखा जाए, क्योंकि इनके कारण कई क्षेत्रों में पानी का दबाव प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कोटड़ा, ईदगाह, रावत नगर, मिलिट्री स्कूल और माकड़वाली क्षेत्र में बन रही पानी की टंकियों व पाइप लाइनों की प्रगति की जानकारी ली और जल्द कार्य पूरा करने को कहा. साथ ही त्यौहारों के समय शट डाउन नहीं लेने के निर्देश दिए.

अभद्रता करने वाले JEN पर होगी कार्रवाई

बैठक में यह भी सामने आया कि विभाग का एक कनिष्ठ अभियंता आमजन और जनप्रतिनिधियों से लगातार अभद्रता करता है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाते हुए जलदाय मंत्री से बात की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित जेईएन के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

270 करोड़ के प्रोजेक्ट्स और नई योजनाओं पर जोर

बैठक में 270 करोड़ रुपये की लागत से नसीराबाद से कोटड़ा तक पाइपलाइन, तीन सर्विस रिजर्वायर और बीसलपुर क्षेत्र में बनने वाले इनटेक वेल सहित विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली गई. देवनानी ने इन प्रोजेक्ट्स का काम शीघ्र शुरू करने और वरुण सागर से पुलिस चौकी पंपिंग स्टेशन तक पाइपलाइन निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने बल्क मीटर और पांच करोड़ की लागत से तैयार हो रहे बीटीएस सिस्टम का काम जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया ताकि ट्रिपिंग और जलापूर्ति की समस्याओं से स्थायी राहत मिल सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: राशन डीलर के खिलाफ हल्ला बोल, खाद्य सुरक्षा योजना की काला बाजारी... राशन की हो रही चोरी

Topics mentioned in this article