जयपुर में हुई अस्ताना एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली में मौसम खराब होने से हुआ डायवर्ट

Rajasthan news: अल्माटी से दिल्ली जा रही कजाकिस्तान की अस्ताना एयरलाइंस को जयपुर डायवर्ट कर विमान की एमजेंसी लैंडिंग करवाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अस्ताना एयरलाइंस की एमरजेंसी लैंडिग

Jaipur News:  दिल्ली में खराब मौसम के चलते कजाकिस्तान की अस्ताना एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. यह फ्लाइट अल्माटी से दिल्ली जा रही थी. खराब मौसम के कारण दिल्ली के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद विमान को तुरंत जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.

 दिल्ली ATC से क्लियरेंस का हो रहा है इंतजार

एयर अस्ताना की फ्लाइट संख्या KC-907 अब दिल्ली ATC से क्लियरेंस मिलने का इंतजार कर रही है. अनुमति मिलते ही यह वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी. इस घटना से यात्रियों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन विमान के जयपुर में सुरक्षित उतरने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.

खबर विस्तार से लिखी जा रही है...