Rajasthan: डीडवाना जिले के मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्र में हाईवे पर 6 टोल प्लाजा का लगातार विरोध किया जा रहा है. मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने मकराना और मंगलाना के बीच टोल प्लाजा पर धरना दिया. लोगों ने नारेबाजी करते हुए टोल को बंद कर दिया और हाईवे को भी जाम कर दिया. मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, आरएलपी नेता अमर सिंह चौधरी, कॉमरेड मोतीलाल शर्मा सहित सैकड़ों शामिल हुए.
कांग्रेस के विधायकों ने गुजारी रात
मकराना से कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन और परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया टोल पर रात गुजारी. ग्रामीणों के साथ खाना खाया और वहीं सो गए. दोनों विधायकों ने टोल वसूली को गलत करार दिया. साथ ही टोल बूथ के 20 किलोमीटर के दायरे के वाहन चालकों का टोल माफ करने की मांग की. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधायकों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन विधायक और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.
टोल पर ही रात को खाना खाया.
टोल बंद कराकर धरने पर बैठे
विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों की उपखंड अधिकारी मकराना अंशुल सिंह और टोल कंपनी प्रतिनिधि से वार्ता हुई, लेकिन इस वार्ता का कोई निष्कर्ष नहीं निकला. जिसके बाद विधायक जाकिर हुसैन गैसावत और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया के साथ ही आरएलपी व माकपा के कार्यकर्ताओं सड़क पर बैठ गए. टोल को बंद करवा दिया. विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि मकराना व परबतसर विधानसभा क्षेत्रों में मात्र कुछ किमी की दूरी पर 6 टोल प्लाजा शुरू कर दिए गए हैं. हालात यह है कि मकराना और परबतसर आने वाली हर सड़क पर टोल नाके बनाकर जनता से जबरन टोल वसूला जा रहा है.
टोल पर विधायक समर्थकों के साथ टोल पर पूरी रात गुजारी.
"हर तरफ टोल लगाने से जनता परेशान"
उन्होंने टोल को नियम विरुद्ध और अनुचित बताते हुए कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा. जबकि विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि क्षेत्र में हर तरफ टोल लगाने से जनता परेशान है. स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करना ही होगा. आरएलपी नेता अमर सिंह व कॉमरेड मोतीलाल शर्मा ने भी मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रखने की बात की. संगमरमर व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज गौड़ ने कहा कि टोल से व्यापार को भी हानि पहुंच रही हैं. इस दौरान सैकड़ो की संख्या लोग धरने पर बैठे रहे और टोल मुक्त करने की मांग की.
विधायक गैसावत की बिगड़ी तबीयत
टोल के खिलाफ धरने पर बैठे मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत रात को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद धरने पर ही डॉक्टर को बुलाया गया , जिन्होंने विधायक की स्वास्थ्य जांच की. इस जांच में विधायक गैसावत का शुगर लेवल 370 आया. जिसके बाद डॉक्टर ने विधायक गैसावत को आवश्यक दवाइयां दी.
यह भी पढ़ें: RAS अधिकारी को गोलियों से भूना, आरोपी आरएसी के जवान ने थाने में किया आत्मसर्मपण