Rajasthan: पिता ने पुत्र पर किया ऐसा वार कि चेहरा ही फट गया, परिवार के 5 सदस्यों को भी किया घायल

Crime News: आरोपी राजेंद्र ने घर के पास बने मंदिर से तलवार निकाली और परिजनों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर दिए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया और आरोपी को हिरासत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Ajmer News: अजमेर में आधी रात एक परिवार पर तलवार से हमला कर दिया गया. आरोपी ने परिवार के 5 सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. एक मासूम पर इतना बुरा वार किया गया कि उसका चेहरा बुरी तरह से फट गया. मासूम होश में है और उस दर्द से गुजर रहा है. हैरान कर देने वाली बात यह भी हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका पिता ही है. आरोपी ने पत्नी, बेटा-बेटी, मां और भाभी समेत परिवार के 6 सदस्यों पर वार किया. घटना शहर के आदर्शनगर थाना क्षेत्र स्थित माखुपुरा गांव की है. जब सभी सो रहे थे, तभी आरोपी राजेंद्र ने तलवार से परिजनों पर हमला कर दिया. 

2-3 दिन से अजीब व्यवहार कर रहा था आरोप

स्थानीय लोगों के अनुसार, राजेंद्र पिछले दो-तीन दिनों से अजीब व्यवहार कर रहा था. वह मोहल्ले और घर में बिना किसी वजह के इधर-उधर भटकता रहता था. गुरुवार रात को वह खाना खाकर अपने कमरे में सोया, लेकिन रात करीब 12 बजे अचानक उठा और घर के पास बने मंदिर से तलवार निकाल ली. इसके बाद उसने घर में सो रहे परिजनों पर एक के बाद एक हमला कर दिया. इस हमले में उसकी पत्नी सरिता (25), बेटी एंजल (4 वर्ष), बेटा प्रिंस (9 वर्ष), मां गीता, भाभी रिंकू और खुद राजेंद्र भी जख्मी हो गया. 

हमले के बाद बड़ी मुश्किल से पाया काबू

हमले के बाद घर में चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग जमा हो गए और बड़ी मुश्किल से राजेंद्र को काबू किया गया. घायलों को तत्काल अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. 

आरोपी की मानसिक स्थिति पर संशय

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले पर काबू पाया और आरोपी को हिरासत में लिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और राजेंद्र की मानसिक स्थिति को लेकर भी जांच की जा रही है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः RPSC के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा की मुश्किलें बढ़ीं, भजनलाल सरकार ने दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

Topics mentioned in this article