जयपुर में नाबालिग के अपहरण का प्रयास विफल, पुलिस ने आधे घंटे में किया सकुशल बरामद; दो गिरफ्तार

बच्चे के किडनैपिंग की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. लेकिन जब पुलिस ने बालक को सकुशल वापस परिजनों से मिलवाया, तो सबकी आंखों में आंसू आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनोहरपुर पुलिस ने आधा घंटे के अंदर ही किडनैप हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना क्षेत्र की अमन कॉलोनी से एक नाबालिग स्टूडेंट के अपहरण की सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज आधे घंटे में सुलझा लिया. पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद कर दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

समोसे खाने निकला था नाबालिग

पुलिस के अनुसार, अमन कॉलोनी निवासी एक नाबालिग बालक इंद्रा कॉलोनी में समोसे खाने के लिए गया था. तभी डाकघर में कार्यरत दो युवक इन्द्रजीत यादव और अभिषेक कुमार शर्मा ने बालक को बहला-फुसलाकर अगवा करने की कोशिश की. बालक के विरोध करने पर वह भागकर अमन कॉलोनी की ओर गया, लेकिन दोनों आरोपियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और मनोहरपुर डाकघर ले गए.

Advertisement

पिता ने पुलिस को दी थी शिकायत

घटना की सूचना मिलते ही बालक के पिता ने मनोहरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में पुलिस की टीमें त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश में जुट गईं. महज आधे घंटे के भीतर पुलिस ने डाकघर से बालक को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है कि आखिरकार दोनों युवकों ने नाबालिग का अपहरण क्यों किया और इसके पीछे की मंशा क्या थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- कोटा में कोचिंग छात्रा के सुसाइड मामले में पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Advertisement

ये VIDEO भी देखें