धौलपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने मजार को किया क्षतिग्रस्त, मौके पर पुलिस बल 

इस घटना में शामिल सभी आरोपी अज्ञात बताये जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है. सीओ खलील अहमद खिलजी ने बताया अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्षतिग्रस्त मज़ार

Dholpur News: धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके के एदलपुर गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने मजार को क्षतिग्रस्त कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए. अधिकारियों ने हालातो का जायजा लेकर आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है, मजार पर एक फकीर रहता है. जो धौलपुर से अप डाउन करता है. शनिवार रात्रि को कुछ असामाजिक तत्वों ने मजार में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. रविवार जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया.

पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया? 

मामले की खबर लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी पुलिस इमदाद को लेकर मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस ने कई टीम गठित की है. इस घटना में शामिल सभी आरोपी अज्ञात बताये जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है. सीओ खलील अहमद खिलजी ने बताया अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मौके पर लगाया गार्ड

सीओ खलील अहमद खिजली ने बताया शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस द्वारा हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल पूरी तरह से शांति है. आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जयपुर रेलवे स्टेशन को बम को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया?

'बीजेपी मंत्री और विधायकों का हिस्सा तय हो गया है' अरावली में हो रहे अवैध खनन पर बोले डोटासरा

Advertisement