Auto union strike: सरदारशहर में ऑटो चालकों का चक्का जाम, ट्रांसपोर्ट सेवाएं ठप्प! प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Rajasthan: सरदारशहर में पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी शहर की मुख्य सड़कों के खिलाफ ऑटो चालक प्रदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sardarshahar' Strike: सरदारशहर में ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी है. चक्का जाम के बाद आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ऑटो चालक यूनियन का कहना है कि पिछले कुछ समय से अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा रहा था, बावजूद इसके सुनवाई नहीं हो रही थी. सरदारशहर में पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी शहर की मुख्य सड़कों के खिलाफ ऑटो चालक प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका प्रदर्शन मजिस्ट्रेट आवास के पास जारी है. चक्का-जाम और हड़ताल के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई और मुख्य सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. इसके चलते शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 

यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. हड़ताल का असर अन्य ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर भी पड़ा है. इसके चलते शहर में प्रवेश करने वाली रोडवेज और निजी बसें भी पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं. प्रदर्शनकारियों के समर्थन में धरने पर पहुंचे विकास मंच अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि पिछले लंबे समय से शहर की मुख्य रास्तों की सड़के पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं. जिसके चलते शहरवासियों और ऑटो चालकों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

एसडीएम को मौके पर बुलाने पर अड़े प्रदर्शनकारी

उन्होंने कहा कि अगर कोई मंत्री आता है तो उसके लिए रातों-रात नई सड़कें बनवा दी जाती हैं. लेकिन ऑटो चालक लंबे समय से मांग कर रहे हैं और उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक चक्का-जाम जारी रहेगा. एहतियात के तौर पर मौके पर थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई सहित पुलिस जाब्ता तैनात है. थानाधिकारी धरने पर बैठे ऑटो चालकों से समझाइश की भी कोशिश कर रहे हैं. ऑटो चालकों की मांग है कि एसडीएम खुद मौके पर आए और तुरंत प्रभाव से इन सड़कों के टेंडर जारी कर इनका निर्माण कार्य शुरू हो.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बीजेपी में संगठन नियुक्ति पर घमासान! पहले मंडल पर मचा कलह, अब जिला अध्यक्ष पर भी विवाद

Topics mentioned in this article