Ayodhya Ram Temple Consecration Ceremony: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब सिर्फ एक दिन शेष रह गया है. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मंदिर के गर्भगृह में रविवार यानी आज रामलला की मूर्ति को स्नान कराया जाएगा. ये स्नान रामलला को 81 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से कराया जाएगा. भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 7 दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सात हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. इसमें साधु-संत के अलावा बिजनेस और सिनेमा जगत के सेलेब्रिटीज शामिल हैं. अयोध्या राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान समारोह का डिजिटल माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा.
हालांकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बगैर पट्टी वाली रामलला की प्रतिमा सोशल मीडिया वायरल होने से राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने आपत्ति जताई है. मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा, "प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान रामलला की मूर्ति की आंखें प्रकट नहीं की जा सकतीं. उन्होंने रामलला की मूर्ति की खुली आंखों वाली तस्वीर को लेकर जांच की मांग की.
गौरतलब है राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति का दर्शन भक्त लगभग 35 फुट दूर से ही कर सकेंगे. काले पत्थर से मूर्ति से बनी रामलला की प्रतिमा की ऊंचाई 51 इंच है और इसका वजन करीब डेढ़ टन है.