राजस्थान की लड़कियों को हर साल मिल सकती है 30 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, बस पूरी करनी होंगी ये शर्तें

Scholarship For Girls: 10वीं-12वीं के बाद डिग्री-डिप्लोमा करने के लिए राजस्थान की लड़कियों को हर साल ₹30000 की स्कॉलरशिप मिल सकती है. जानें कहां और कैसे करना होगा अप्लाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: सरकारी स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद, जो छात्राएं डिग्री-डिप्लोमा के लिए किसी बड़े एजुकेशन इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेती हैं, उन्हें 30 हजार रुपये सालाना की स्कॉलरशिप मिल सकती है. ये पैसा दो बराबर किस्तों में चुनी गईं छात्राओं के बैंक खातों में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा सीधा ट्रांसफर किया जाएगा. इसका फायदा राजस्थान समेत देश के कुल 18 राज्यों में रहने वाली 2.5 लाख छात्राओं को मिल सकता है.

इन राज्यों के छात्राओं को फायदा

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहर ने बताया, 'चुने गए राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं. इन सभी राज्यों में हमारी जमीनी मौजूदगी ज्यादा है और पार्टनर्स भी काफी हैं. हमारा इरादा अगले एकेडमिक ईयर या उसके बाद के वर्षों तक इसे पूरे देश में लागू करना है.'

Advertisement

कोर्स पूरी होने तक हर साल स्कॉलरशिप

बेहर के मुताबिक, 'कोर्स पूरा होने तक चुनी गईं लड़कियों को हर साल 30 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलगी. हमारी टीम पहले यह वेरिफाई करेगी कि वे अपनी शिक्षा जारी रख हुए हैं. ये काम पूरा होने के बाद स्कॉलरशिप उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एकेडमिक ईयर 2024-25 में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड के कुछ जिलों में पायलट राउंड किया था. इसमें लगभग 1.10 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से केवल 25000 ही पात्र थे.'

Advertisement

सितंबर 2025 से कर सकेंगे आवेदन

बेहर ने कहा कि फाउंडेशन लड़कियों को हायर एजुकेशन प्राप्त करने में सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता दिखा रहा है. इससे उन्हें अपने जीवन की दिशा पर अधिक नियंत्रण प्राप्त करने में मदद मिलेगी. एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2025 में शुरू होगी. आप अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, 45 दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां चेक करें डेट्स

ये VIDEO भी देखें