Rajasthan: BA फाइनल ईयर में पढ़ने वाले छात्र ने शौक पूरा करने के लिए गैंग बनाकर बाइक चोरी करने लगा. पुलिस ने चोरी करने वाले इस गैंग का पर्दाफाश किया. चोरी की 9 बाइक बरामद की है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि नागाणा थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के दौरान बाइक चोरी की वरदाता में वांछित आरोपी ओम प्रकाश को पकड़ा. बाटाडू पुलिस चौकी के ASI अनोपाराम ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने 13 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार किया.
बाड़मेर में किराए पर रहता था
ओमप्रकाश सवा मूलराज का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में ओमप्रकाश ने बताया कि वह अपने दोस्त गणेशाराम के साथ बाड़मेर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. कोटा से बीए की पढ़ाई कर रहा है, और फाइनल ईयर का स्टूडेंट है. पढ़ाई के दौरान महंगे शौक पूरा करने और मौज-मस्ती के लिए बाइक चोरी करता था. दोनों साथी मिलकर बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, गिड़ा और फलसूंड सहित अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करते थे.
तस्करों को बेचते थे बाइक
आरोपी बाइक चोरी करने के बाद तस्करों के हाथ बेच देते थे. जो पैसे मिलते थे, उससे महंगे शौक पूरा करते थे, और मौज-मस्ती करते थे. अब तक की पूछताछ में आरोपी ने 13 बाइक चोरी की वारदात स्वीकार की है. पुलिस टीम ने फरार दूसरे आरोपी गणेशाराम की तलाश कर रही है.
स्टूडेंट की तरह रहते थे
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि इस गिरोह के दोनों सदस्य बाड़मेर शहर में किराए के कमरे में रहते थे. पढ़ाई करने के बहाने ऐशो-आराम करते थे. किसी को शक ना हो, इसलिए स्टूडेंट की तरह रहते थे. लोगों को बाइक चोर होने का शक भी नहीं था. अभी तक दोनों ही आरोपियों का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 27 सौ से अधिक स्कूल के भवनों की मरम्मत की जरूरत, 254 करोड़ अनुमोदन के लिए लंबित