विज्ञापन

Khatu Shyamji: नए साल साल पर खाटूश्‍यामजी के नहीं होंगे VIP दर्शन,  24 घंटे खुले रहेंगे मंद‍िर के पट 

Khatu Shyamji: 31 जनवरी और 1 जनवरी को खाटू श्‍यामजी के लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्‍मीद है. सुरक्षा व्‍यवस्‍था में भारी संख्‍या में पुल‍िस बल तैनात रहेंगे. 

Khatu Shyamji: नए साल साल पर खाटूश्‍यामजी के नहीं होंगे VIP दर्शन,  24 घंटे खुले रहेंगे मंद‍िर के पट 

Khatu Shyamji: सीकर ज‍िला कलेक्‍टर मुकुल शर्मा और एसपी भुवन भूषण ने रव‍िवार (29 द‍िसंबर) को खाटूश्‍यामजी पहुंचकर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लि‍या. नए साल पर लाखों श्रद्धालु खाटू श्‍याम के दर्शन करने के ल‍िए आएंगे. सुरक्षा में पुल‍िस प्रशासन मुस्‍तैद है. 4 आरएसी बटाल‍ियान सह‍ित एक हजार सुरक्षाकर्मी तैनात क‍िए गए हैं. प्रशासन इस बार नए साल पर फाल्गुन मेले की तर्ज पर दर्शन के ल‍िए नया मार्ग प्रयोग करेगा. रींगस रोड़ से डायवर्जन की तरफ मंद‍िर जाने वाली भीड़ का दबाव कम होगा. 

चारो तरफ से आती है भीड़  

एसपी ने बताया क‍ि पहले लोग रींगस रोड से ही आते थे. अब भीड़ चारों तरफ से आते हैं. दांता रोड से होते हुए भीड़ लखदातार मैदान पहुंचाने का प्रयोग इस बार प्रशासन कर रहा है. व्‍यवस्थाओं का दर्शन करने के बाद डीएम मुकुल शर्मा और एसपी ने बाबा खाटू श्‍याम के दर्शन भी क‍िए.

2 जनवरी तक नहीं होंगे VIP दर्शन 

श्रीश्‍याम मंद‍िर कमेटी ने बताया क‍ि 30 द‍िसंबर से 2 जनवरी 2025 दोपहर तक बाबा श्‍याम के न‍ियम‍ित दर्शन होंगे. इस दौरान VIP दर्शन नहीं होंगे. केवल वास्‍तव‍िक VIP और VVIP ज‍िनका प्रोटोकॉल न‍िह‍ित और सूच‍िबद्ध है. पुल‍िस एवं प्रशासन प्रोटोकॉल को तहत दर्शन करवाए जाएंगे.  

दिल्ली-कोलकाता से मंगवाए फूल

श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से नए साल पर बाबा श्याम का दिल्ली और कोलकाता से मंगवाए गए रंग बिरंगी फूलों से बंगाली कार्यक्रम की ओर से विशेष श्रृंगार किया जाएगा. इसके साथ ही नव वर्ष रंग बिरंगी लाइटों से बाबा श्याम की नगरी जगमगा उठेगी. 

52 बीघा में सरकारी पार्किंग

दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने कहा, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दर्शन मार्ग में बढ़िया व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही आने वाले वाहनों को 52 बीघा सरकारी पार्किंग में खड़ा करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है. श्याम नगरी में दर्शन प्रवेश मार्ग के साथ-साथ दर्शन निकास मार्ग को भी सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की दर्शन के बाद निकासी भी जल्द हो सके. बाबा श्याम का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को नई 10 लाइनों के साथ सीधा बाजार या गुवाड़ चौक भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: सांचोर में आज 'महापड़ाव', कई जगह ट्रेन रोकने की चेतावनी ; 9 जिले रद्द होने पर राजस्थान में हंगामा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close