Rajasthan District Cancelled: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में राजस्थान के कई जिलों को खत्म करने के फैसले के बाद प्रदेश में कई जगह आक्रोश है. सरकार ने जिन नए जिलों को खत्म किया है, वहां के निवासियों ने रविवार को सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया. कई जगहों पर हाईवे जाम किया गया. सड़क पर टायर जला कर इस फैसले का विरोध किया है. दो दिन पहले भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 नए जिलों को रद्द कर दिया था .
सोमवार को भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन होगा. नीमकाथाना को जिला खत्म किये जाने के बाद, नीमकाथाना जिला संघर्ष समिति ने ट्रेन रोकने की चेतावनी दी है. रविवार को राजस्थान के कई हिस्सों में इन जिलों को खत्म करने के विरोध में व्यापक प्रदर्शन हुए. अनूपगढ़ में बड़ी संख्या में लोग इखट्ठा हुए और हाईवे जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई.
भजनलाल सरकार ने जिन 9 नए जिलों को समाप्त करने का फैसला किया है, वे हैं: अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीमकाथाना, सांचौर, और शाहपुरा. इसके साथ ही, सरकार ने बांसवाड़ा, सीकर, और पाली को संभाग का दर्जा खत्म करने का भी निर्णय लिया है.
आज सांचोर में महापड़ाव
सांचौर जिला समाप्त करने के विरोध में पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सरकार पर राजनीतिक द्वेष के आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के आगे महापड़ाव करेंगे. अनूपगढ़ में जिला बनाओ संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया. अनूपगढ जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने कहा कि हम लोग बहुत ठगा सा महसूस कर रहे हैं कि इतनी मेहनत के बाद जिला बनाया गया और उसके बाद उसे समाप्त कर दिया गया. इस बात को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है.
आप सभी सांचौर जिलेवासियों से सादर निवेदन है कि कल सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित "महापड़ाव" में आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे। pic.twitter.com/xOVmkd5I31
— सुखराम बिश्नोई (@MlaSanchore) December 29, 2024
अनूपगढ़ में NH-911 जाम
रविवार को शाहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के लोगों ने बाजार बंद करवाए. वहीं, नीमकाथाना में टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अनूपगढ़ व्यापार मण्डल में विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. जिसके बैठक में नेशनल हाईवे नंबर 911 को जाम करने का निर्णय लिया गया और काफी इसके बाद नेशनल हाईवे नंबर 911 को जाम कर दिया गया है और सांचौर में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है.
दूद हमारा प्रयोग था- अशोक गहलोत
जिला छोटा बनाकर आप अच्छा गवर्नेंस दे सकते थे, लेकिन भजनलाल जी ने एक मौका गंवा दिया. एक साल में सरकार का परसेप्शन बिगड़ गया है. मैं भी चाहता था कि सरकार को समय मिले, भजनलाल जी पहली बार बने थे. भैरोसिंह शेखावत जी ने जब जिले बनाए, तब वहां कौन सा इन्फ्रास्ट्रक्चर था? जो जिले बने वहां सारे काम हो रहे थे. 38 किलोमीटर पर डीग रख दिया, दूदू क्यों हटा दिया. दूदू हमारा प्रयोग था कि अगर आगे जिले बनाएंगे तो किस तरह की समस्याएं आएंगी? हम यह प्रयोग करना चाहते थे.