विज्ञापन

'मैंने आलाकमान को पहले ही कह दिया था कि मैं दख़ल नहीं दूंगा' जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर बोले अशोक गहलोत 

गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के समय जिन प्रोजेक्ट पर करोड़ों-अरबों रुपये खर्च किए उन्हें बर्बाद किये जा रहे हैं. अस्पतालों में इक्यूपमेंट आ नहीं रहा है.

'मैंने आलाकमान को पहले ही कह दिया था कि मैं दख़ल नहीं दूंगा' जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर बोले अशोक गहलोत 

Ashok Gehlot News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से बात की. गहलोत ने कहा कि उनके समय में जो प्रोजेक्ट शहर में शुरू किए गए थे वो अटके हुए है. जोधपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी, प्रतापनगर, मंडोर, चौपासनी, नवचौकिया में जिला अस्पताल बनवाए. अब वो काम ठप है. एक जगह तो 12 की जगह 2 डॉक्टर है. सरकार हमारे समय में किए गए कार्यों को लेकर आपराधिक लापरवाही कर रही है. 

नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कहा कि खड़गे साहब राहुल गांधी ने सभी जगहों पर पर्यवेक्षकों को भेजा. ना होटल, ना गाड़ी के प्रभाव में नहीं आओगे. मैंने हाईकमान को कह दिया था की मैं इंटरफ़ेयर नहीं करूँगा. सब हाईकमान की पसंद से हुआ. उन्होंने कहा कि जो 45 जिलाध्यक्ष बने हैं वो सब मेरे समर्थक हैं, मैं उनका समर्थक हूं. 

सरकार बदलते ही काम रोक दिया गया

हमारी सरकार के समय जिन प्रोजेक्ट पर करोड़ों-अरबों रुपये खर्च किए उन्हें बर्बाद किये जा रहे हैं. अस्पतालों में इक्यूपमेंट आ नहीं रहा है. उनके बर्थ पैलेस महामंदिर में सीएचसी बनाई वहां काम नहीं हो रहा है. उन्होंने बालिका गर्ल्स कॉलेज सहित तीन कॉलेज का जिक्र किया. कहा कि उनकी बिल्डिंग आधे से अधिक बन चुकी है. फारेस्ट, रेवेन्यू और जिला कलेक्टर के साथ बैठक कर प्लान बनाकर यहाँ काम शुरू किया गया था, लेकिन सरकार बदलते ही उसे रोक दिया गया. 

बिहार में पैंसठ लाख नाम निकाल दिए

भाजपा के राज्यसभा सांसद के एक जवाब को लेकर गहलोत ने कहा कि उनसे पूछो की बिहार में पैंसठ लाख नाम निकाल दिए. उसमें कितने घुसपैठिये हैं? ये बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत है. जबकि SIR का मकसद अच्छा हो सकता था. इसके लिए सभी पार्टियों के साथ बैठक करनी चाहिए थी. हालांकि बिहार में राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए उसके बाद अब राजस्थान में इसका असर एसआईआर प्रक्रिया में देखने को मिला है. चुनाव आयोग यहां की अन्य पॉलिटिकल पार्टियों को भी इंवॉल्व कर रहा है. 

यह भी पढ़ें- धौलपुर में गाड़ी चलाते हुए जाम छलका रहे ASI का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close