विज्ञापन

करोड़ों की लागत से बने अजमेर जिला न्यायालय के लिफ्ट में फंसे वकील और आम लोग, काफी मशक्कत के बाद निकाले गए

राजस्थान में अजमेर के जिला न्यायालय की नई बिल्डिंग में लिफ्ट खराब होने से तीन वकील और एक नागरिक फंस गए. 20 मिनट की मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित निकाला गया. 

करोड़ों की लागत से बने अजमेर जिला न्यायालय के लिफ्ट में फंसे वकील और आम लोग, काफी मशक्कत के बाद निकाले गए
अजमेर के जिला न्यायालय की नई बिल्डिंग में लिफ्ट खराब हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिला न्यायालय की चमचमाती नई बिल्डिंग में एक बार फिर लिफ्ट की खराबी ने सबको चौंका दिया. बुधवार शाम पांच बजे के आसपास यह हादसा हुआ जब दूसरी मंजिल पर सीजेएम कोर्ट के पास वाली लिफ्ट अचानक रुक गई. इसमें तीन वकील और एक साधारण नागरिक फंस गए. यह घटना नई बिल्डिंग की सुरक्षा पर बड़े सवाल उठाती है जो करोड़ों रुपये खर्च कर हाल ही में तैयार हुई है.

फंसने के बाद मचा हड़कंप

लिफ्ट में फंसे लोगों ने घबराहट में इमरजेंसी सायरन बजा दिया. बाहर खड़े वकीलों ने फौरन समझदारी से काम लिया और न्यायाधीशों को खबर की. न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता और मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे. कोर्ट स्टाफ ने लिफ्ट बनाने वाली कंपनी को फोन कर मदद मांगी. तकनीशियन जल्दी आए और हाथ से लिफ्ट खोलने की कोशिश शुरू की. करीब 20 मिनट की जद्दोजहद के बाद फंसे लोगों को हाथ पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. अगर वकीलों की सतर्कता न होती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह पहली दफा नहीं जब लिफ्ट ने धोखा दिया. कुछ दिन पहले भी एक वकील इसी लिफ्ट में फंस चुका था. बावजूद इसके रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है. नई बिल्डिंग का उद्घाटन अभी-अभी हुआ है लेकिन ऐसी खामियां न्यायालय जैसे व्यस्त और संवेदनशील जगह पर खतरा पैदा कर रही हैं.

परिसर में मौजूद वकीलों ने गुस्सा जाहिर किया और कहा कि अगर समय पर सूचना न मिलती और न्यायाधीशों ने फौरन कदम न उठाया होता तो बड़ा हादसा टलना मुश्किल था.

तुरंत जांच और सुधार जरूरी

घटना के बाद वकीलों ने जोरदार विरोध जताया. उनका कहना है कि न्यायालय में रोज हजारों लोग आते-जाते हैं इसलिए लिफ्ट की भरोसेमंदी बहुत जरूरी है. वे मांग कर रहे हैं कि लिफ्ट की नियमित जांच हो और खराबी दूर करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं.

यह भी पढ़ें- जयपुर-अजमेर के बीच योगा एक्सप्रेस में लाखों की चोरी, ट्रेन में चोरों ने उड़ाए जेवर और नकदी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close