विज्ञापन

बाबा खाटूश्‍यामजी को लगेगा खीर-चूरमे का भोग, रींगस रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

खाटूश्‍यामजी में द्वादसी मेले पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दर्शन के ल‍िए सुबह से ही लोग लाइन में लग गए.

बाबा खाटूश्‍यामजी को लगेगा खीर-चूरमे का भोग, रींगस रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बाबा खाटूश्यामजी को निशान चढ़ाने जाते भक्त.

सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला सोमवार से शुरू हुआ, और पूरी आस्था के चरम पर दिखाई दिया. मंगलवार अलसुबह से ही बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दूर-दराज़ से आए भक्तों ने बाबा की चौखट पर शीश नवाकर अपने परिवार की  सुख-समृद्धि की मनोकामनाएं मागी. मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

बाबा का फूलों से श्रृंगार किया

मोक्षदा एकादशी पर बाबा श्याम का मनमोहक फूलों से श्रृंगार किया गया. बाबा श्याम के इस मनमोहक श्रृंगार ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रीश्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा और सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित कर रहा है. रींगस से लेकर खाटू धाम तक पदयात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. पैदल जाने की वजह से वाहनों का लंबा जाम लग गया.

निशान चढ़ाने जाते बाबा श्याम के भक्त.

निशान चढ़ाने जाते बाबा श्याम के भक्त.

बाबा श्याम को चढ़ाया निशान  

श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम को मन्नत के निशान अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं. मंदिर कमेटी के गार्डों के साथ पुलिस का जाप्ता भी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. देशभर से विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से रींगस रेलवे जंक्शन पर आकर खाटू जाने वाले श्याम भक्तों की भी भारी भीड़ उमड़ी हुई है. रींगस रेलवे स्टेशन पर पांव रखने तक की जगह नहीं है . आज मेले के दूसरे दिन बाबा श्याम को खीर चूरमे का भोग लगाया जाएगा और भक्त अपने नौनिहालों के जात जड़ूले करेंगे और बाबा का आशीर्वाद लेकर खाटू से विदा होंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में हाड़ कंपाएगी ठंड, 5 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस ग‍िरा पारा; मौसम व‍िभाग का नया अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close