Rajasthan: बाबा रामदेव के दर्शन करने जा रहे दंपति पर बरसी कृपा, यात्रा में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Rajasthan News: बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रूणेचा जा रहे इस दंपत्ति को तब एक सुखद और भावुक कर देने वाले अनुभव से गुजरना पड़ा, जब रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला के साथ नवजात

Baba Ramdev News: राजस्थान में पाली जिले के रोहट उपखंड में बुधवार का दिन एक दंपत्ति के लिए अविस्मरणीय बन गया. बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रूणेचा जा रहे इस दंपत्ति को तब एक सुखद और भावुक कर देने वाले अनुभव से गुजरना पड़ा, जब रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.

 बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रहे थे दंपत्ति

घटना रोहट कस्बे के पेट्रोल पंप के सामने हुई, जहां कांकरोली, राजसमंद निवासी पूनम वागरिया को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.अपने पति के साथ बाइक पर यात्रा कर रही पूनम की तकलीफ देखकर पति ने तुरंत उसे नजदीकी रोहट की सीएचसी ले गए. वहां पूनम ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया.

बाइक पर जा रहे थे दंपत्ति

वहीं जो भी इस घटना को सुन रहे वह इसे बाबा रामदेव की दंपत्ति पर कृपा मान रहे हैं, क्योंकि लंबी यात्रा के बावजूद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से  बिल्कुल स्वस्थ हैं.  वही अस्पताल पहुंचने पर में समाजसेवी दिनेश सामरिया और मंगलाराम पटेल ने दंपत्ति की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की.

 मां और बच्चा दोनों की हालत सामान्य

वहीं सीएसची के  चिकित्सकों ने महिला और बच्चे के बारे में बताया कि  फिलहाल मां और बच्चा दोनों की हालत सामान्य है. उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा

Advertisement

कौन है बाबा रामदेव

लोकदेवता बाबा रामदेव, जिन्हें रामसा पीर या रामदेव पीर भी कहा जाता है, राजस्थान के एक प्रसिद्ध लोक देवता हैं. वे 14वीं सदी के संत और लोक देवता थे, और उनकी पूजा हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों में की जाती है. उनका जन्म जैसलमेर जिले के रामदेवरा गांव में हुआ था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान निकाय चुनाव पर आमने-सामने भजनलाल सरकार और चुनाव आयोग, सरकार वन स्टेट वन इलेक्शन पर अड़ी

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर नगर निगम हेरिटेज पर गंभीर आरोप, सरकारी जमीन पर जारी किए पट्टे; करीब 100 करोड़ का घोटाला 

Topics mentioned in this article