Rajasthan Firing: गौ तस्करों से मुठभेड़ में बजरंग दल के कार्यकर्ता को लगी गोली, पुलिस ने नाकाबंदी कर 3 को पकड़ा

एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में बजरंग दल कार्यकर्ता लकी पुत्र लोकेंद्र के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती करा दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके में बुधवार रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गौ तस्करों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान अचानक गौ तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें बजरंग दल का एक कार्यकर्ता घायल हो गया. साथी लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और फिर पुलिस की घटना की सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और जल्द ही तीनों गौ तस्करों को हिरासत में ले लिया. साथ ही उनके कब्जे से 26 गोवंश को मुक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

यूपी में होनी थी तस्करी

बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बाड़ी इलाके में सनोरा गांव के नजदीक से गौ तस्कर आवारा गोवंश को कंटेनर गाड़ी में भरकर उत्तर प्रदेश तस्करी करने ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की टीम मौके पर पहुंच गई. बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मौके तस्कर तुरंत अपनी कंटेनर गाड़ी और फोर व्हीलर लेकर मौके से फरार हो गए. कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा किया, तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बुलाया. 

Advertisement

कार्यकर्ता के पैर में लगी गोली

कंचनपुर थाने के एएसआई फतेह सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में नाकाबंदी करवा दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक्सपोर्ट कर रही एक फोर व्हीलर गाड़ी के साथ गोवंश से भरे हुए कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया. एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में बजरंग दल कार्यकर्ता लकी पुत्र लोकेंद्र के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती करा दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में उचित कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- झुंझुनू की JJT यूनिवर्सिटी ने 'थोक के भाव' बांट दीं PhD डिग्रियां, UGC ने एडमिशन पर लगाया 5 साल का बैन