Balotra horrific Road Accident: राजस्थान के बालोतरा में देर रात बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा घटित हुआ. यह हादसा सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास हुआ . जहां एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में भयंकर आग लग गई. जिसमें चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
टक्कर के बाद लपटों में घिरे वाहन
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात हुआ जब मेगा हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में तुरंत ही आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
आग की लपटों में घिरे दोनों वाहन
Photo Credit: NDTV
शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया
मेघा हाईवे पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही एसपी रमेश और कलेक्टर सुशील कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया.
सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि ट्रेलर और स्कॉर्पियो की टक्कर में लगी आग में जिंदा जले चारों युवक गुड़ामालानी क्षेत्र के डाबढ़ गांव के रहने वाले हैं. उनके साथ उनका एक और दोस्त भी था. ये पांचों युवक किसी काम से सिणधरी आए थे. लौटते समय गांव से 30 किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
Photo Credit: NDTV
मृत्तकों की के नामों की सूची
इस हादसे में मोहन सिंह (35),शम्भू सिंह (20) ,पांचाराम( 22),प्रकाश (28) की मौत हो गई.
गंभीर रूप से घायल दिलीप सिंह को बालोतरा जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया.
खबर विस्तार से लिखी जा रही है...
यह भी पढ़ें: जैसलमेर बस हादसे की खबर मिलते ही हेल्थ मिनिस्टर को लेकर मौके पर पहुंचे CM भजनलाल, भयावह मंजर देख हुए भावुक
यह भी पढ़ें: Deeg: साइबर ठगों का नया हथकंडा, चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के नाम से ठगे ₹3 करोड़, बचने के लिए जंगल में थे छिपते