विज्ञापन

Leopard Attack: बालोतरा की HRRL रिफाइनरी में तेंदुए के हमले से मजदूर घायल, दहशत में आए लोग

वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को ट्राइक्यूलाइज करने के कई बार प्रयास किये गए. लेकिन पाइपलाईन के पीछे बार बार लोकेशन बदलने से वन विभाग की टीम सफल नहीं हो सकी है. तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगवाया है.

Leopard Attack: बालोतरा की HRRL रिफाइनरी में तेंदुए के हमले से मजदूर घायल, दहशत में आए लोग
बालोतरा की HRRL रिफाइनरी में तेंदुए के हमले से मजदूर घायल

Rajasthan News: बालोतरा की एचआरआरएल रिफाइनरी में तेंदुए के दिखने के बाद दहशत का माहौल है. मंगलवार को दोपहर को रिफाइनरी निर्माण साईट पर L रैक के पास कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इस बीच अचानक से तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला भी बोल दिया. गनीमत रही कि मजदूर हेलमेट व सेफ्टी ड्रेस के साथ था, जिससे वह मामूली रूप से घायल हुआ. साथी मजदूरों के चिल्लाने व शोर मचाने पर तेंदुआ वापस पाइप लाइनों के रैक में छिप गया. रिफाइनरी में तेंदुए की सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस भी मौके पर पहुची और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

मजदूरों को निकाला गया बाहर

तेंदुए के छिपने की जगह पर मजदूरों व वाहन चालकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. HRRL के अधिकारियों ने सभी को वंहा से हटाया और सावधानी बरतने की अपील की. शाम की शिफ्ट खत्म होने पर मजदूरों को वाहनों के साथ बाहर निकाला गया. साथ ही जहां पर तेंदुआ दिखाई दिया, वहां नो वर्क जोन घोषित कर मजदूरों को हटा लिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

लोगों से सावधानी बरतने की अपील 

वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को ट्राइक्यूलाइज करने के कई बार प्रयास किये गए. लेकिन पाइपलाईन के पीछे बार बार लोकेशन बदलने से वन विभाग की टीम सफल नहीं हो सकी है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगवाया है. प्रशासन द्वारा भी रिफाइनरी व आसपास के क्षेत्र में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है. रात में अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

रिफाइनरी में तेंदुए के पहुंचने से हर शख्स की जबान पर एक ही सवाल है कि तेंदुआ आखिरकार रिफाइनरी में कैसे पहुंचा. अमूमन तेंदुआ व अन्य जंगली जीवों का मूवमेंट जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में ही देखने को आया है. ऐसे में रिफाइनरी जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में वह कहां से आया, यह बड़ा सवाल है. इससे पहले इस इलाके में पहले कभी तेंदुए के मूवमेंट की घटना सामने नहीं आई.

यह भी पढे़ं- उदयपुर में तेंदुए के मूवमेंट से दहशत में लोग, शाम 7 बजते घरों में हो जाते कैद; दिन में भी अकेले जाने से डरते

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close