बालोतरा में बड़ा सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत; ड्राइव करते वक्त फोन चला रहा था बस ड्राइवर

Road Accident in Rajasthan: सिटी बस का ड्राइवर मोबाइल चला रहा था. इसी दौरान आगे चल रही बस ने ब्रेक लगा दिए. इससे पहले ही ड्राइवर संभल पाता बस टकरा गई और 3 लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्सीडेंट के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़.

Rajasthan News: राजस्थान में बालोतरा जिले के पास मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी लोग एक सिटी बस में सवार थे. जैसे ही यह बस बालोतरा-जोधपुर रोड पर कुड़ी गांव के पास तो ड्राइवर का कंट्रोल खो गया, जिसके बाद उसने आगे चल रही एक अन्य बस में टक्कर मार दी. यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस का कैबिन पिचक गया, जिस कारण उसमें बैठे 3 लोगों की मौत हो गई.

फोन चलाने के दौरान हादसा

हादसे की सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. हादसे के बाद हाईवे पर लम्बे जाम लग गया. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार सिटी बस का ड्राइवर मोबाईल चला रहा था आवर आगे चल रही बस के ब्रेक लगाने पर पीछे से भिड़ंत हो गई.

Advertisement

सवारी उतारने रुकी थी बस

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. 3 लोगों की मौत हो गई है और सभी घायलों एंबुलेंस से बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली एक प्राइवेट बस हाइवे-25 पर सड़क किनारे सवारी उतारने के लिए रुकी थी. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस ने टक्कर मार दी. इस भिड़ंत में मिनी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और उसमें बैठी सवारियां फंस गईं. आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों व ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला गया.

Advertisement

गंभीर घायल यात्री जोधपुर रैफर 

पीछे बैठी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला. इस दर्दनाक हादसे में मिनी बस में आगे बैठी तीन यात्री अरविंद सिंह पुत्र मनोहरसिंह, हिमताराम पुत्र मोहनराम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे में जान गवाने वालों में एक अन्य शख्स भी शामिल है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. जो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें फर्स्ट ऐड के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'किसी के साथ अन्याय नहीं होगा', SI भर्ती परीक्षा पर फैसले में देरी को लेकर बोले जोगाराम पटेल