Rajasthan: बारिश के चलते बालोतरा रिफाइनरी के पास निर्माणाधीन हाईवे क्षतिग्रस्त, 3 साल से चल रहा है काम

Balotra News: देर रात लगातार बारिश से सड़क पर पानी भर गया और मिट्टी धंसने से हाईवे का हिस्सा टूट गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Four lane highway damaged near Balotra oil Refinery: बालोतरा क्षेत्र में देर रात तेज बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज बरसात के कारण रिफाइनरी के पास निर्माणाधीन फोर लेन हाईवे का बड़ा हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया. अचानक हुई इस स्थिति ने लोगों और राहगीरों के सामने खतरा खड़ा कर दिया. पचपदरा रिफाइनरी निर्माण के साथ बढ़ते ट्रैफिक की संभावनाओं को देखते हुए इस हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. इसे साल 2022 में 23 किलोमीटर लंबे हाईवे को मंजूरी मिली थी, जिसका अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है. कुछ हिस्सों में ओवरब्रिज व अंडर ब्रिज का कार्य अभी जारी है.

देर रात बारिश से सड़क पर भर गया पानी

देर रात लगातार बारिश से सड़क पर पानी भर गया और मिट्टी धंसने से हाईवे का हिस्सा टूट गया. इससे वाहनों की आवाजाही पर सीधा असर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर सड़क पर बैरिकेड लगाकर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया.

दरारें गहरी होने के चलते दुर्घटना की आशंका

स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़क पर दरारें गहरी होने के चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी, दो दिन पहले हुई बरसात में कई जगह यह हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है. लोगों ने हाईवे निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल उठाया.

जिला परिषद सदस्य खेराज राम हुड्डा का कहना है कि हाईवे निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. हाईवे के पानी की निकासी के नहीं होने के कारण सड़क 2 महीने में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल संबंधित विभाग और एजेंसी द्वारा क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण कर मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर से सवाई माधोपुर तक आसमानी आफत, बह गईं गाड़ियां, अगले 72 घंटे अलर्ट