Rajasthan News: दौसा जिले के सिकराय गांव में स्थित प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु राजस्थान आते हैं. मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से पैसों की तंगी, बीमारी, और ऑफिस की परेशानी दूर होती है. इस मंदिर में अर्जी लगाने से लोग भूत और प्रेत-बाधाओं से मुक्त हो जाते हैं. इसी वजह से दिन-प्रतिदिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने यहां विशेष इंतेजाम भी किए हैं. लेकिन निजी बसों की हड़ताल की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर मार्ग पर सांचलिक प्राइवेट नंबर की जीप.
Photo Credit: NDTV Reporter
बिना परमिट चल रहीं जीप
बांदीकुई बस यूनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से दौसा बस स्टैंड से प्राइवेट नंबरों की जीप अवैध तरीके से इस मार्ग पर चल रही हैं. इनके पास सवारियों को लाने व ले जाने का परमिट तक नहीं है. न ही जीप संचालक सरकार को रोड टैक्स अदा कर रहे हैं. ये लोग क्षमता से ज्यादा सवारियां भरकर ले जाते हैं, जिससे दुर्घटना होने पर जनहानि की संभावना बनी रहती है. साथ ही कोई दुर्घटना क्लेम भी नहीं मिल पाता है. जीप के ड्राइवर बांदीकुई रेलवे स्टेशन की सीमा में ले जाकर जबरन सवारियों को भरते हैं. मना करने पर धमकियां तक दे देते हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस एवं रेल प्रशासन जीपों संचालकों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है.
मेहंदीपुर बालाजी में बस संचालकों की हड़ताल का आज छठा दिन है.
Photo Credit: NDTV Reporter
डीएम-एसपी तक से की शिकायत
यूनियन महासचिव कुलदीप यादव का कहना है कि पिछले लंबे समय से इन अवैध जीपों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है. यहां तक की मामले की शिकायत दौसा जिला कलेक्टर, दौसा पुलिस अधीक्षक, बांदीकुई एसडीएम और जिला परिवहन अधिकारी तक पहुंचाई गई है. लेकिन अवैध जीप संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वे आज भी बेधड़क सवारियों को भरकर तेज रफ्तार में जीप चला रहे हैं. इसी वजह से बस यूनियन के बैनर तले अब अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है.
मनमाना किराया वसूलने का आरोप
बस यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध जीप संचालक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य जगहों से श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलते हैं. वे प्रत्येक यात्री से 100 रुपये तक किराया ले रहे हैं, जबकि निजी बस संचालक प्रत्येक व्यक्ति से 50 रुपये किराया लेते हैं. दोनों जगहों के बीच सिर्फ 33 किलोमीटर की दूरी है, और सरकार ने 50 रुपये ही तय कर रखे हैं. लेकिन जीप संचालकों की मनमानी वसूली से बालाजी आने वाले श्रद्धालुओं की जेब पर असर खाली हो रही है.
अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जब इस बारे में दौसा जिला परिवहन अधिकारी संदीप भारद्वाज से बातचीत की गई तो उन्होंने NDTV राजस्थान को बताया कि बांदीकुई में निजी बस यूनियन के पदाधिकारियों का एक दल परिवहन विभाग आफिस में आकर मिला था. उनकी मांग पर हम कार्रवाई करेंगे. जल्द ही अवैध जीप संचालकों के खिलाफ अभियान चलाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- 'मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए', बालमुकुंद आचार्य बोले- डोटासरा ने रचा है मेरे ऊपर हमले का षड्यंत्र
ये VIDEO भी देखें