टंकी पर चढ़े लोगों का कहना है बिना पैसे लिए वो नीचे नहीं उतरेंगे (Credit: @DRGEDAR)
Sriganganagar: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के जैतसर (Jiatsar) में सोमवार (17 मार्च) को सहकारी बैंक और मिनी बैंक के लगभग 30 खाताधारी पानी की टंकी पर चढ़ गए. ये लोग जैतसर में 2GB ग्राम सेवा सहकारी समिति और 3 जीबी मिनी बैंक में करोड़ों रुपये के कथित घोटाले का विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर बैंक के करोड़ों रुपए का गबन कर दिया. पानी की टंकी पर चढ़ने वाले लोगों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन इंद्रजीत सिंह रंधावा भी प्रदर्शनकारियों के साथ हैं और वो भी पानी की टंकी पर चढ़ गए. उनका कहना है कि जब तक उनके पैसे रिफंड नहीं होंगे तब तक वो टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे.
विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो 95 दिन से धरना दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी वजह से उन्होंने मजबूर होकर पूर्व चेयरमैन इंद्रजीत सिंह रंधावा की अगुआई में पानी की टंकी पर चढ़ने का फैसला करना पड़ा. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "कुछ भी हो जाए, ये लोग पैसे लेकर ही नीचे आएंगे, ऐसे नहीं आएंगे."
प्रदर्शनकारियों की क्या है मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि घोटाले की संपूर्ण राशि बरामद कर लौटाई जाए. इसके अलावा उनकी मांग है कि दूसरे आरोपी की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो, और उसकी संपत्ति कुर्क करवाई जाए. उन्होंने साथ पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही के आरोप लगाते हुए इसके ज़िम्मेदार लोगों को निलंबित करने की भी मांग की.
इस मामले को लेकर सूरतगढ़ के वर्तमान विधायक भी प्रदर्शनकारियों के साथ धरना दे चुके हैं. इस मामले की कई बार जांच भी हो चुकी है, और जांच अधिकारी ने लोगों को यह आश्वासन भी दिया था कि उनके पैसे जल्द से जल्द रिफंड हो जाएंगे. लेकिन, अभी तक इन लोगों को अपना पैसा वापस नहीं मिला जिसकी वजह से प्रभावित लोगों के सब्र का बांध टूट गया