Bansur accident: बानसूर के हरसौरा में दो गुटों में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. बोलेरो और बाइक सवार युवकों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई. घटना के बाद पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि हरसौरा थाना क्षेत्र के माजरा अहीर गांव में कल (26 जनवरी) देर शाम दो गुटों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बोलेरो और बाइक पर सवार होकर आए युवकों के बीच पहले कहासुनी हुई. मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया. इसी बीच, उनमें से एक युवक ने फायर कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस पहुंची तब तक युवक भाग निकले
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड के पास दोनों गुट के बीच लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई थी. जब गोली चली तो आसपास मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों गुटों के युवक फरार हो चुके थे.
पुलिस ने दोनों गुटों की जुटाई जानकारी
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. हरसौरा थाना प्रभारी जनमेजा राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दो गुटों की पहचान की गई है. एक गुट में सतवीर भग्गू का बास और प्रताप रायली शामिल बताए जा रहे हैं, जबकि दूसरे गुट में जितेंद्र आलनपुर और खेतान आलनपुर के नाम सामने आए हैं.
फरार की तलाश जारी
सात लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फायरिंग में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 'कैरकल' कैट का रेस्क्यू ऑपरेशन, अनोखी छलांग लगाकर हवा में उड़ते पछियों का करती है शिकार