उत्तराखंड के चमोली में फंसे बांसवाड़ा के 100 यात्री, भीषण लैंडस्लाइड के बाद 50 घंटे की रेस्क्यू

चमोली में भूस्खलन मंगलवार को हुआ था. वहीं इसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोग यहां फंस गए. जबकि भूस्खलन के बाद कुछ लोग भी इसमें दब गए. जिन्हें रेस्क्यू कर देहरादून अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Chamoli Landslide: उत्तराखंड के चमोली में भीषण लैंडस्लाइड हुआ है, इस वजह से काफी संख्या में यहां लोग फंसे हुए हैं. वहीं इस भूस्खलन में राजस्थान के बांसवाड़ा के करीब 100 यात्री भी फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि बांसवाड़ा से उत्तराखंड यात्रा पर गए काफी संख्या में लोग गए थे. लेकिन भूस्खलन के बाद वह सभी वहां फंस गए. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. इसके बाद बताया गया है कि बांसवाड़ा के सभी लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.

चमोली में भूस्खलन मंगलवार को हुआ था. वहीं इसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोग यहां फंस गए. जबकि भूस्खलन के बाद कुछ लोग भी इसमें दब गए. जिन्हें रेस्क्यू कर देहरादून अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

50 घंटे की रेस्क्यू के बाद सभी सुरक्षित

उत्तराखंड यात्रा पर गए यात्रियों में से बांसवाड़ा ज़िले के गढ़ी निवासी आशीष पटेल ने बताया की उत्तराखंड के चमेली ज़िले के गोचर शहर के पास, भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से राजस्थान के बांसवाड़ा ज़िले के करीब 100 यात्री फंस गए. करीब 50 घंटे तक रेस्क्यू कर मलबे को हटाया गया, फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं यात्रियों के लिए गोचर नगर पालिका ने भोजन और ठहरने की व्यवस्था की है. 50 घंटे बाद रास्ता चालू होने पर सभी यात्री श्रीनगर के लिए रवाना हुए हैं.

बारिश की वजह से हुआ लैंडस्लाइड

पूरे देश में बारिश का मौसम है, जिससे कई जगहों पर जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पहाड़ों पर बारिश की वजह से इन दिनों लैंडस्लाइड की घटना ज्यादा बढ़ गई है. बताया जाता है कि पहाड़ों पर पेड़ कटने की वजह से मौजूदा समय में लैंडस्लाइड की घटना तेजी से बढ़ रहे हैं. बारिश होने पर पेड़-पौधे पानी के साथ मिट्टी के प्रवाह को रोकते हैं. लेकिन पेड़-पौधे कम होन की वजह से मिट्टी तेजी से बहता है और भूस्खलन का कारण बनता है.

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः सरिस्का टाइगर रिजर्व में बसे गांवों के विस्थापन प्रक्रिया में हो रहा 15-15 लाख का खेल, फर्जी गांव हो रहे शामिल