Rajasthan: बांसवाड़ा में हादसा, भरभराकर गिरी दो मंज़िला मकान की छत; परिवार के 6 सदस्य थे मौजूद

Banswara News: इस घर में कुल 10 सदस्य रहते हैं. हालांकि छत गिरने के समय घर में परिवार के 5 सदस्य और एक मासूम बच्चा मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Banswara house roof collapses: बांसवाड़ा शहर के कंधारवाड़ी इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां 60 साल पुराने दो मंज़िला मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई. जानकारी के अनुसार, छत गिरने के समय घर में परिवार के 5 सदस्य और एक मासूम बच्चा मौजूद थे. अचानक छत से आवाज आने पर सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए और पीछे से पूरी छत गिर गई. समय रहते परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल गए. इसके चलते बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई.

आर्थिक स्थित कमजोर, ऊपर से बरसी आफत

घर के सामने अब दोहरी चुनौती है. क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब है. घर का मुखिया परिवार का खर्च और रोजमर्रा की जरूरत के बोझ तले परेशान है. अब इस घटना के बाद संकट गहरा गया है. जानकारी के मुताबिक, परिवार का भरण-पोषण फूल बेचकर आमदनी से होता है. घर में बुजुर्ग मां, बेटी, बहू, भाई सहित कुल 10 सदस्य रहते हैं. 

प्रशासन से गुहार लगा रहा परिवार

दरअसल, घर की दीवारें मिट्टी और चूने की बनी हुई हैं, ऊपर लकड़ी के गार्डरों पर पत्थर की छत डली हुई थी. इस साल बांसवाड़ा में बारिश भी काफी हुई, जिसने परेशानी बढ़ा दी. बरसात ज्यादा होने से छत कमजोर हो गई थी. हादसा, कल शाम 6 बजे हुआ, जब परिवार रोज की तरह अपने काम में जुटा था. अब छत गिरने के बाद अब परिवार को मजबूरन किराए के मकान में शिफ्ट होना पड़ रहा है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने आमजन और शासन-प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ेंः प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का खेल? सूचना पर पहुंचे बजरंग दल ने लगाए जय श्रीराम के नारे; भाग न‍िकला आयोजक

Advertisement