Rajasthan: बांसवाड़ा में तेंदुए ने किसान को बनाया निशाना, खेत में घुसकर किया हमला

Banswara News: खेतों में पानी पिला रहे किसान पर तेंदुए ने झपटकर हमला कर दिया. इस हमले में उसके दोनों हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Leopard attacks farmer in Banswara: राजस्थान की राजधानी जयपुर के रिहायशी इलाकों में तेंदुए के मूवमेंट से हड़कंप से मचा हुआ है. वहीं, बांसवाड़ा में भी तेंदुए का कहर जारी है. बांसवाड़ा के बड़ेदा गांव (खमेरा) में बुधवार (26 नवंबर) को किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. उस वक्त किसान खेतों में पानी पिला रहा था कि तभी तेंदुए ने अचानक किसान पर हमला कर दिया. केसिया पुत्र हिरा के दोनों हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों के अनुसार, हर दिन की तरह केसिया खेतों में पानी पिला रहा था. इसी दौरान जंगल से अचानक निकले तेंदुए ने उस पर झपटकर हमला कर दिया और दोनों हाथ बुरी तरह काट लिए. 

जिला मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल में इलाज जारी

हमले के बाद परिजन उसे तुरंत निजी वाहन से घाटोल के स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बांसवाड़ा स्थित एमजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

किसान के हाथों में गहरे घाव

एमजी अस्पताल में चिकित्सकों ने केसीया का उपचार कर उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है. डॉक्टरों के अनुसार, हाथों में गहरे घाव हैं और आगे का उपचार जारी है. ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत फैल गई है. आसपास के क्षेत्रों में भी तेंदुए की सक्रियता की आशंका के चलते वन विभाग को सूचना दे दी गई है.