Leopards: बांसवाड़ा शहर में तेंदुओं का आतंक, कलेक्टर बंगले के पीछे बैठे नजर आए 2 लेपर्ड

Banswara: करीब महीनेभर पहले बांसवाड़ा के रिहायशी इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया था. क्षेत्रवासियों की नाराजगी यह है कि बावजूद इसके न तो पिंजरा लगाया गया है, और न ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Leopard Movement in Banswara: बांसवाड़ा शहर में लेपर्ड की दहशत बरकरार है. पिछले महीने शहर के रिहायशी इलाके में दिखने के बाद लेपर्ड को वन विभाग पकड़ने में नाकाम है. वहीं, शहर में लेपर्ड का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना रात के समय पेंथर की आमद ने सिविल लाइन और माही कॉलोनी क्षेत्र के निवासियों में खौफ का माहौल बना दिया है. इसी इलाके में कलेक्टर का सरकारी आवास भी है. अब कल (31 मई) रात एक नहीं, बल्कि 2 लेपर्ड इसी क्षेत्र में घूमते देखे. यहां दोनों लेपर्ड एक दीवार की बाउंड्री पर आराम फरमाते नजर आए. सिविल डिफेंस की टीम ने रात के अंधेरे में कैमरे में इसकी तस्वीरें और वीडियो कैद की. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसे काफी शेयर किया और वायरल होने के बाद से ही शहरवासी खौफ में हैं. 

ना पिंजरा लगा, ना ही क्षेत्र में गश्त बढ़ी

स्थानीय लोग वन विभाग के रवैए से नाराज है. उनका कहना है कि बीते कुछ दिनों से पेंथर कई बार नजर आ चुका है, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में नाकाम रही है. न तो पिंजरा लगाया गया है, और न ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है. रात में बाहर निकलने से डर के कारण कई लोग अपने नियमित कार्यों और घूमने-फिरने से भी बच रहे हैं. 

महीनेभर स्टेडियम के पीछे कॉलोनी में आ गया था लेपर्ड

पिछले महीने 26 अप्रैल को लेपर्ड शहर की वाडिया कालोनी में खेल स्टेडियम के पीछे स्थित कॉलोनी में आ पहुंचा था. तेंदुए का यह मूवमेंट सीसीटीवी मे कैद भी हुआ. इसके बाद मौके पर वनकर्मियों की टीम पहुंची और तेंदुए की काफी तलाश की. संभावना जताई गई कि कॉलोनी से 500 मीटर दूर स्थित श्यामपुरा वन क्षेत्र से लेपर्ड आया था. वन विभाग की टीम ने घंटों तक तलाश की, बावजूद इसके तेंदुए नहीं मिला. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर के हॉलिडे इन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इसी होटल में मौजूद थे गृह राज्य मंत्री

Advertisement

Topics mentioned in this article