''कुछ लोग किरोड़ी लाल को सड़क पर भेजना चाहते हैं'' राजकुमार रोत बोले- वो हमारे साथ आकर काम करें 

Rajkumar Raut: भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को BAP के साथ जुड़ कर काम करने का न्योता दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kirodi Lal Meena: बांसवाड़ा से सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत ने कहा है कि किरोड़ी लाल मीणा को उनके साथ, उनकी पार्टी के साथ आकर काम करना चाहिए. रोत ने किरोड़ी लाल मीणा को अपने साथ काम करने का न्योता दिया है. 

जयपुर में भारत आदिवासी पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजकुमार रोत ने कहा, '' वो संघर्षशील नेता हैं, सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन जब सदन में संघर्ष करने की बात आई, तो उनको सड़क पर भेजने का कुछ लोग काम कर रहे हैं''

''उन्हें हम से जुड़ कर काम करना चाहिए''

उन्होंने कहा, '' हम कहना चाहेंगे, हम उन्हें मानते हैं, उनका सम्मान करते हैं, उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. हम यह भी कहते हैं कि उन्हें हमारे से जुड़ कर काम करना चाहिए'' 

Advertisement

किरोड़ी के साथ जुड़े रहे कई विवाद 

गौरतलब है, लोकसभा चुनाव के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उन्होंने कुछ सीटों पर भाजपा की हार की ज़िम्मेदारी ली थी. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर उनका इस्तीफ़ा क़ुबूल नहीं किया गया है. इसके अलावा, कुछ दिन पहले उन्होंने राजस्थान की इंटेलिजेंस पर आरोप लगाए थे कि वो 'राइजिंग राजस्थान समिट' में बढ़ा डालेंगे.

किरोड़ी के इस आरोप के बाद सरकार के ही कुछ मंत्रियों और विधायकों ने किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा था. ऐसे में सियासी हलकों में इस बात की चर्चा रही कि किरोड़ी लाल मीणा के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं हो रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -  200 पुलिस अधिकारियों की 57 टीमों ने 183 जगहों पर छापे मारकर करीब 150 आरोपियों को किया गिरफ्तार