बाड़मेर हत्याकांड में पति का बड़ा खुलासा, सिरोही से खरीदी तलवार... रात में पत्नी की फोन पर बात... सुबह मिली चारपाई पर लाश

पत्नी की हत्या के बाद रहमत के तीन बच्चे (13, 10 और 8 साल) अब मां के बिना हैं. उनकी देखभाल का जिम्मा दादा-दादी और मायके वालों पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Barmer Murder Case: राजस्थान के बाड़मेर जिले के हरसाणी गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको झकझोर दिया. पति मोइम ने अपनी पत्नी रहमत की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. यह हत्या गुस्से का नतीजा नहीं, बल्कि शक के चलते महीनों पहले बनाई गई साजिश थी. पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस जांच में पता चला कि तीन महीने पहले मोइम ने रहमत को देर रात फोन पर बात करते देखा. जब उसने पूछा तो रहमत ने कहा कि वह रिश्तेदारों से बात कर रही थी. मोइम को यह जवाब झूठ लगा और उसका शक गहरा गया. इसके बाद उसने मजदूरी छोड़ दी और पत्नी की हर हरकत पर नजर रखने लगा.

एक दिन घर के बाहर पुरुष के जूतों के निशान देखकर उसका शक और बढ़ गया. उसने रहमत को कुल्हाड़ी दिखाकर डराया, लेकिन जवाब न मिलने पर हत्या की ठान ली.

Advertisement

धमकाने के लिए खरीदी तलवार

मोइम ने 30 जून को माउंट आबू जाने का बहाना बनाया. लौटते वक्त सिरोही से उसने एक तलवार खरीदी. उसका कहना था कि वह रहमत को डराने के लिए तलवार लाया था, लेकिन उसने इसका इस्तेमाल हत्या के लिए किया. उसने कई बार रहमत को धमकाया, लेकिन रहमत चुप रही.

Advertisement

रात में तलवार से काटा गला

10 जुलाई की रात दोनों में फिर झगड़ा हुआ. रहमत ने फिर वही जवाब दिया कि वह रिश्तेदारों से बात करती थी. रात तीन बजे मोइम ने सोती हुई रहमत की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. सुबह उनकी 8 साल की बेटी ने मां को खून में लथपथ देखा और चीखते हुए पड़ोसियों को बुलाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

Advertisement

हत्या के बाद मोइम जोधपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे शिव के पास बस से पकड़ लिया. पूछताछ में उसने तलवार खरीदने से लेकर हत्या तक की सारी बात कबूल की. मोइम के सिर में 2012 में चोट लगी थी, जिसका इलाज उसने बंद कर दिया था. परिजनों के मुताबिक, वह छोटी-छोटी बातों पर शक करता था. इस मामले को लेकर बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 3 नाबालिग सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी