Banswara News: बहन का घर बसाने की कोशिश भाई को पड़ी महंगी, जीजा ने साले पर किया जानलेवा हमला

घायल रोहित को गंभीर हालत में तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि चाकू का वार इतना गहरा था कि उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक मानते हुए उसे तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अस्पताल में भर्ती घायल

Banswara News: बांसवाड़ा में आपसी पारिवारिक कलह और गुस्से ने परिवार की खुशियों को खून रंग दिया. कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के माचा गांव में सोमवार दोपहर एक जीजा ने अपने ही साले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को नाजुक हालत में उदयपुर रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक रोहित पुत्र याकूब, निवासी अघोरिया, अपनी बहन का घर फिर से बसाने की मंशा से अपने जीजा को समझाने गया था. बताया गया कि रोहित की बहन का पिछले दो से तीन महीनों से अपने ससुराल इटाला में पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिस कारण वह अपने पीहर में रह रही थी.

समझाइश के लिए गया था साला 

सोमवार को रोहित बाजार गया हुआ था, जहां उसकी मुलाकात उसके जीजा से हो गई. रोहित ने नेक नीयत दिखाते हुए जीजा से बातचीत की और पारिवारिक विवाद सुलझाने के उद्देश्य से उसे समझाकर अपने साथ घर ले जाने लगा.

लेकिन माचा गांव के पास पहुंचते ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि जीजा ने आपा खो दिया और जेब से चाकू निकालकर रोहित के पेट में घोंप दिया. अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

Advertisement

पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं

घायल रोहित को गंभीर हालत में तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि चाकू का वार इतना गहरा था कि उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक मानते हुए उसे तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है. कुशलगढ़ थाना में मामला दर्ज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी जीजा को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- जालोर में झाब पंचायत समिति हटाने के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश, आंदोलन 28वें दिन भी जारी