Rajasthan: सरकारी ऑफिस में चल रही थी शराब पार्टी, छापे से मचा हड़कंप; नशे में धुत मिले अकाउंटेंट सहित 4 लोग

Rajasthan News: बांसवाड़ा शहर के दाहोद रोड स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में चल रही शराब पार्टी पर अधिकारियों ने छापा मारा. इस दौरान चार लोग शराब पीते हुए पाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Banswara PHED Office Liquor Party: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के दाहोद मार्ग स्थित जलदाय विभाग (PHED) के कार्यालय में रविवार को छुट्टी के दिन सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) कार्यालय में शराब पार्टी चल रही थी. विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) जे.के. चारण ने मौके पर छापा मारा तो कार्यालय में अकाउंटेंट सहित चार लोग शराब पीते मिले.

 PHED कार्यालय में चल रही थी शराब पार्टी

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 2 बजे एसई चारण को फोन पर सूचना मिली कि PHED कार्यालय में कुछ लोग शराब पी रहे हैं. बिना देरी किए वे अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे. अंदर घुसते ही उन्हें लेखा शाखा के कमरे में शराब की महक और बीयर की खाली बोतलें नजर आईं.कार्यालय में नजर घुमाने पर वहां अकाउंटेंट गौतम सोनी, दो अन्य युवक और एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत अवस्था में मिले. 

अकाउटेंट समेत तीन लोग पी रहे थे शराब

अचानक अधिकारी को देखकर गौतम सोनी और दो अन्य युवक पीछे के दरवाजे से भाग निकले, जबकि चौथा व्यक्ति भागने में नाकाम रहा. एसई चारण ने उसे तुरंत पकड़ लिया और पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वे छुट्टी के दिन कार्यालय में ही बैठे थे और ‘समय काटने' के बहाने शराब पी रहे थे. SE चारण ने मौके पर पकड़े हुए व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मौके से बियर की बोतलें भी बरामद कीं. साथ ही मामले को लेकर SE चारण ने  राजतालाब थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई  है, जिसके आधार पर पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि इससे पहले समाजसेवी विकेश मेहता ने भी इसी कार्यालय में शराब पार्टी और परिसर में बोतलें पड़ी होने की शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.अब एक बार फिर विभागीय अधिकारी के जरिए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया .
यह भी पढ़ें; Rajasthan Diwali School Holidays 2025: खुशखबरी! राजस्थान में दिवाली का छात्रों को बम्पर तोहफा, 12 दिनों तक स्कूलों में छुट्टी ही छुट्टी

Advertisement
Topics mentioned in this article