Banswara School building collapsed after Jhalawar: झालावाड़ हादसे के बाद प्रदेशभर से स्कूलों की बिल्डिंग ढहने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर मोना डूंगर के सरकारी स्कूल की भी छत के आगे हिस्सा (छज्जा) गिर गया है. गनीमत यह रही कि रविवार होने के चलते स्कूल की छुट्टी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पूरे बांसवाड़ा जिले में दर्जनों विद्यालय भवन जर्जर पड़े हैं. ऐसे में मोना डूंगर की इस तस्वीर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि छुट्टी नहीं होती तो बड़ी घटना हो सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही सल्लोपाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने तुरंत ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया.
लंबे समय से खराब हालत में था भवन
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन की हालत लंबे समय से खराब है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल भवन की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उनकी पढ़ाई भी बाधित न हो.
200 से ज्यादा स्कूलों की यही हालत
बांसवाड़ा जिले में 200 से अधिक सरकारी स्कूल जर्जर हालत में हैं, जिससे भविष्य में और भी बड़े हादसों की आशंका बनी हुई है. इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की भवन सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा फिर गिरफ्तार, झालावाड़ पुलिस ने 3 धाराओं में दर्ज किया मुकदमा