Banswara News: पिता की रुखसती का सामान लेने जा रहा था बेटा, 11 केवी तार की चपेट में आने से झुलसा

Rajasthan news: बांसवाड़ा जिले के अरथूना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. एक परिवार पिता की आकस्मिक मौत के सदमे में था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Banswara News

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अरथूना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. एक परिवार पिता की आकस्मिक मौत के सदमे में था, वहीं अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे बेटे पर आसमान से मौत बनकर 11 केवी का हाई-वोल्टेज बिजली का तार गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.

पिता की रुखसती का सामान लेने जा रहा था बेटा

घटना की जानकारी के अनुसार, अरथूना निवासी शब्बीर की आज यानी सोमवार सुबह हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी. परिवार और गांव के लोग अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे थे. मृतक शब्बीर का बेटा, नाशीर,रुखसती के लिए आवश्यक सामान लेने के लिए पोरडा स्टेशन की ओर जा रहा था. तभी, रास्ते में अचानक उसके ऊपर 11 केवी का हाई-वोल्टेज बिजली का तार सीधे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर हड़कंप, जिला अस्पताल रेफर

तार की चपेट में आने से नाशीर गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नाशीर को अरथूना अस्पताल पहुंचाया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. इस दोहरी विपत्ति और दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे. क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही को लेकर सनसनी और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: जली मशीनें और कालिख से ढका फर्श! SMS अस्पताल का ICU वॉर्ड पूरी तरह बर्बाद, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

Advertisement

यह भी पढ़ें: khatushyamJi: शरद पूर्णिमा पर खाटूश्यामजी में बरसेगा अमृत! चांदनी रात में बाबा श्याम को लगेगा खीर का भोग