बांसवाड़ा में लापता हुए दो व्यापारी में एक का शव मिला, माही नदी में मिली कार; वारदात की गुत्थी उलझी

गुरुवार को माही नदी से सुरेश सोनी का शव बरामद किया था. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने लसाड़ा पुल के पास से व्यापारियों की कार क्रेन की मदद से बाहर निकाली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माही नदी में मिला कार

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में मोटागांव के दो लापता व्यापारी की तलाश जारी है, लेकिन पुलिस को अब एक नया और बड़ा सुराग मिला है. 8 सितंबर से लापता सुरेश सोनी और हर्षित शर्मा की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने गुरुवार को माही नदी से सुरेश सोनी का शव बरामद किया था. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने लसाड़ा पुल के पास से व्यापारियों की कार क्रेन की मदद से बाहर निकाली.

कार में कोई शव नहीं

कार पानी में डूबी हुई मिली और अंदर कोई शव नहीं था. इससे मामले में रहस्य और गहराता जा रहा है. अब पुलिस का पूरा ध्यान हर्षित शर्मा की तलाश पर केंद्रित है. घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएँ हैं और परिजन हत्या की आशंका जता चुके हैं. पुलिस ने बताया कि नदी व आसपास के क्षेत्र में 50 सदस्यीय टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. गोताखोरों को भी लगाया गया है, ताकि जल्द से जल्द दूसरे व्यापारी का सुराग मिल सके.

सुबह घर से निकले

हर्षित सेवक के छोटे भाई गगन सेवक ने घटना के बारे में जानकारी दी थी कि सुरेश सोनी सोमवार दोपहर 12 बजे लेकर गया था. उसने भाई हर्षित दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर कॉल किया तो बताया कि परतापुर से घर के रास्ते में है. शाम 5:30 बजे कॉल किया तो पालोदा पेट्रोल पंप के पास होने की बात कही. उसके बाद रात 8 बजे से हर्षित का फोन स्विच ऑफ है. वहीं, सुरेश सोनी की आखिरी बात उसके दामाद से शाम 7 बजकर 23 मिनट पर हुई थी.

लिस ने दोनों युवकों की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई हैं, जिसमें लगभग 40 पुलिस अधिकारी और जवान जुटे हुए हैं. पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या... लारेंस गैंग का जिम्मेदारी वाला पोस्ट वायरल, पुलिस ने बताया फेक

Topics mentioned in this article